No Smoking Poster in Hindi | नो स्मोकिंग पोस्टर इन हिंदी

No Smoking Poster and Anti Smoking Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में नो स्मोकिंग पोस्टर और एंटी स्मोकिंग स्लोगन्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
समाज में धूम्रपान किसी संक्रमण बीमारी की तरह फैलता जा रहा है. शिक्षित युवा धूम्रपान की हानियों के बारें में जानते हुए भी अपनी जिन्दगी से मजाक करते है. कुछ लोगो की मूर्खता तो इस लेवल की होती है कि वो खुद भी धूम्रपान करते है और दूसरों को भी धूम्रपान के लिए प्रेरित करते है. हम अपने बच्चों को सारी सुख-सुविधाओं देते है लेकिन संस्कार नही दे पा रहे है. हमारी शिक्षा में भी कमियां है जिसकी वजह से युवाओं को रोजगार नही मिलता है. और वे तनाव और अवसाद ग्रस्त होकर घूम्रपान शुरू कर देते है.
धूम्रपान कई प्रकार की मानसिक बीमारियाँ, हार्ट अटैक और फेफड़ो के कैंसर होने का खतरा होता है. सरकार को केवल टैक्स चाहिए. उन्हें फर्क नही पड़ता कि उनके देश की जनता के रगों में जहर धूम्रपान के रूप में फ़ैल रहा है. धूम्रपान करने वालों को उन लोगो से मिलवाना चाहिए जो लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई अस्पतालों में लड़ते है. कैसे वो अपने परिवार और डॉक्टर के सामने रोते और गिड़गिड़ाते है. अस्पताल की बेड पर समझ में आता है जिन्दगी क्या होती है? लेकिन तब तक देर हो जाता है.
No Smoking Poster in Hindi

बुरी आदत है सबको बताना होगा,
खुद को धूम्रपान से बचाना होगा.
धूम्रपान खतरनाक और जानलेवा है,
इससे किसी को बचाना जन सेवा है.
फिल्म निर्माता थोड़ा रहम करें,
फिल्मों में धुम्रपान दिखना बंद करें।
धूम्रपान की वजह से जब अस्पताल पहुँच जाओगे,
जिन्दगी क्या होती है तब अच्छी तरह समझ जाओगे.
हीरो फिल्मों में धूम्रपान को बढ़ावा देते है,
फैन धुम्रपान करके जान गवां देते है।
Poster on No Smoking in Hindi

जो जिन्दगी को धुएँ में उड़ाता है,
वो बाद में बड़ा ही पछताता है.
धूम्रपान हानिकारक है,
इससे कैंसर होता है.
जो समझदार है और खुद से करता है प्यार,
वो धूम्रपान को कैसे कर सकता है स्वीकार।
धूम्रपान से बनाकर रखे दूरी,
अगर अपनों की खुशियाँ है जरूरी.
ना जाने कौन आपको क्या बताता है,
धुम्रपान धीरे-धीरे शरीर को खाता है।
नो स्मोकिंग पोस्टर इन हिंदी
जो धूम्रपान को नही छोड़ पाता है,
उसे एक दिन दुनिया छोड़ना पड़ता है.
एक दो, एक दो,
धूम्रपान छोड़ दो.
इक गलती हो गई इसे मानों,
धुम्रपान आज ही छोड़ने की ठानों।
सिगरेट की एक छोर पर आग होती है,
और दूसरे छोर पर एक मूर्ख व्यक्ति होता है.
धुम्रपान करने वाले गजब का तर्क बना लेते है,
अपनी जिंदगी को जीते जी नर्क बना लेते है।
No Smoking Poster in English

Stop Smoking
and Stay Healthy.
To Your Health It is a Threat,
So Please Put Down That Cigarette.
Nothing Good Form A Cigarette,
It just gives Health Problem and Debt.
No Smoking Poster
बहुत हुआ बंद करो ये धूम्रपान,
अपने स्वास्थ्य का रखो पूरा ध्यान.
जिन्दगी की खूबसूरती धुएँ में मत उड़ाओ,
देश के युवाओं होश में आओ, होश में आओ.
जो लोग सिगरेट पीते है,
वो अपने घर-परिवार खोते है.
धुम्रपान से युवाओं को बचाना है,
शिक्षा के साथ सही बात भी बताना है।
धुम्रपान जहर है, उत्पादन पर रोक लगाओ,
खुद भी बचो और दूसरों को भी बचाओ।
No Smoking Posters Slogan for Schools
जो धुम्रपान को हाथ लगाता है,
वो अपने सपनों को जलाता है।
स्वस्थ्य शरीर और तेज दिमाग,
धुम्रपान से रहे दूर हर इंसान।
जो करता है धुम्रपान,
थम जाती है उसकी उड़ान।
ज्ञान और शिक्षा को अपनाओ,
धूम्रपान से खुद को बचाओ।
स्वस्थ्य स्कूल, सुरक्षित कल,
धुम्रपान को कहो ‘ना’ हर पल।
इसे भी पढ़े –
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari