जनता की सेवा शायरी | Janta Ki Seva Shayari
Janta Ki Seva Shayari – जनता की सेवा करने के नाम पर भारत में सबसे ज्यादा फ्रॉड होता है. जनता की सेवा करने के लिए नेता सत्ता में आते है और सत्ता पाते ही खुद के सेवा, मित्रों और रिश्तेदारों के सेवा में लग जाते है. इसी प्रकार जनता की सेवा के लिए NGO बनाया जाता है. लेकिन एनजीओ की आड़ में कई प्रकार के अवैध कार्य होते है. ब्लैक मनी को NGO में डालकर वाइट बनाया जाता है.
ऐसा नही है की सेवा के नाम सभी लोग जनता को ठगते है. बहुत से नेता और एनजीओ ऐसे भी होते है जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरत मंदों की सेवा में लगे रहते है. अगर नेता या एनजीओ जनता की सेवा करना चाहते है तो उन्हें अच्छे स्कूल दे ताकि शिक्षा ले सके. अच्छे हॉस्पिटल दें जहाँ सस्तें में इलाज करवा सके. बिज़नस को बढ़ावा दें ताकि रोजगार पा सके.
Janta Ki Seva Shayari
जनता कितनी भी होशियार हो उसी का घाटा जाता है,
‘जनता की सेवा’ के नाम पर जनता का काटा जाता है,
वादा करते है सत्ता में आयेंगे तो करेंगे जनता की सेवा,
सत्ता में आते ही शुरू कर देते है खाना भ्रष्टाचार का मेवा.
सत्ताहीन नेता ही जनता की सेवा के लिए होते है,
सत्ता पाते ही नेता जनता से सेवा लेने लगते है.
जनता की सेवा शायरी
जनता के बीच में जो होते है वही जनता की सेवा करते है,
जो विधानसभा में पहुँच गया, उनके दर्शन भी दुर्लभ रहते है.
जनता की दुखो को वो नेता कैसे समझेगा,
जो ऐशोआराम की गोद में हमेशा बैठेगा.
जब नेता के अंदर स्वार्थ अपने चरम पर होता है,
तो वह जनता की सेवा करने के लिए उनके घर तक पहुँच जाता है.
Janta Ki Seva Shayari in Hindi
आज के दौर में जनता की सेवा करने ही सब कुछ मिलता है,
जो नेता जनता का दिल जीत ले, उसी को कुर्सी मिलता है.
जनता की सेवा करना,
ईश्वर के सेवा करने के बराबर है.
इसे भी पढ़े –
- मिठाई शायरी स्टेटस कोट्स | Mithai Shayari Status Quotes in Hindi
- Gram Pradhan Status in Hindi | ग्राम प्रधान स्टेटस
- Insan Ki Kadar Shayari | इंसान की कदर शायरी
- प्यार की कीमत शायरी | Pyar Ki Kimat Shayari in Hindi