Shayari

दूध शायरी स्टेटस | Milk Shayari Status in Hindi

Doodh Milk Shayari in hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन शायरी स्टेटस आदि दिए हुए है. इस जरूर पढ़े और शेयर करें.

Doodh Shayari

दूध का सार है मलाई में,
जिन्दगी का सार है भलाई में.


पैकट का दूध पीकर जो पल रहे है,
बड़े होकर वो बुढ्ढे निकल रहे है.


नफरत का विष हम बढ़ाते नहीं है,
जिनसे हो जान का खतरा उन्हें दूध पिलाते नहीं है.


Milk Shayari in Hindi

तुम दूध सी गोरी प्रिये,
मैं चाय सा सांवला,
तुम यह समझ न सकी
मैं तेरे प्रेम में हुआ बावला.


दूध का जला हूँ
मगर छाछ फ़ूक कर नहीं पीता,
हारी कई लड़ाईयां है
मगर उदास नहीं जीता.


इस दुनिया में दूध का धुला हुआ कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है.


Milk Status in Hindi

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो ‘माँ’ शर्म को भुला देती है.


तू इस तरह मुझ से मिल गई है,
जैसे दूध में चीनी घुल गई है.


आओ हम तुम खो जायें ऐसे,
दूध में मिला हो पानी जैसे.


दूध शायरी

डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.


दूध माँगोगे तो हम खीर देंगे,
दूध फट गया तो पनीर देंगे.


दूध फटने पर वही लोग रोते है,
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता है.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button