पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
Shayari on Tree in Hindi – वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं जो मनुष्य के लिए प्राण वायु हैं. पेड़ मानव को कितना कुछ देते हैं फिर भी वो वृक्ष को काट देते हैं. यदि आज आप जागरूक नहीं हुए और वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने में अपना सहयोग नहीं दिया. तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी का विनाश हो जाएँ.
इस पोस्ट में पेड़ पर शायरी दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें. जागरूकता को फैलाएं.
पेड़ पर शायरी | Tree Shayari
मानव यदि पेड़ो का उपकार भूल जाएगा,
आने वाले समय में बड़ा ही पछतायेगा.
ट्री शायरी
हवा भी बाजारों में बिकने लगा हैं,
इतना अधिक पेड़ जो कटने लगा हैं.
पौधे शायरी
मानव को फल और छाया देते हैं वृक्ष,
हवा को शुद्ध करते, ऑक्सीजन देते हैं वृक्ष,
पशु-पक्षी, कीट-पतंगे सबको घर देते हैं वृक्ष,
सभी जीवों को कितना कुछ देते हैं वृक्ष.
Tree Shayari in Hindi
मानव ने अपनी खुशियों को मार दिया,
जब उसने कुल्हाड़ी से पेड़ काट दिया.
पेड़ पर दोहे
पेड़ शायरी | Ped Shayari
पेड़ आज भी गद्दार नहीं है,
उन्हें फल, फूल, छाया
देने से इनकार नहीं हैं.
अभी नही सम्भले तो बाद में बड़ा पछतावा होगा,
अब पेड़ काटे तो बाद में लगाने का कोई फायदा नहीं होगा.
वृक्ष न काटकर, वृक्ष पर कोई एहसान नहीं कर रहे हो,
तुम सिर्फ अपने जीवन को बचाने का प्रयास कर रहे हो.
पेड़ लगाने पर शायरी
उनके सब्र के बाँध भी टूटने लगे हैं,
अब तो पेड़ भी सूखने लगे है.
सूखे पेड़ पर शायरी