असफलता शायरी
असफलता मंजिल नही, तू मुसीबतों के आगे क्यों झुकता है,
सफल हुए बिना, पल भर ही सही तू क्यों रूकता है.
अपने भी सुनाते है असफल होने पर,
गैर भी गले लगाते है सफल होने पर.
असफलता पर शायरी
असफलता कितना कुछ सिखाती है,
पर असफलता की कहानी नही होती है.
धैर्य की नाव पर बैठकर असफलता की नदी पार करना,
जिन्दगी बड़ी अनमोल है आलस्य करके बेकार मत करना.
Failure Shayari
असफलता को सफलता में, बदलने में वक़्त लगता है,
रात का अंधियारा मिटाकर सूर्य को निकलने में वक़्त लगता है.
मेरी सफलता का जो किस्सा है,
इसमें असफलता का भी हिस्सा है.
Failure Status
अपने आत्मविश्वास को कभी मत खोना,
असफलता मिले तो कभी मत रोना.
असफल लोग जब सफल होते है,
तो बड़े जबरदस्त तरीके से होते है.