QuotesShayariStatus

इंटरनेट शायरी स्टेटस | Internet Shayari Status Quotes in Hindi

Internet Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में इंटरनेट शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इंटरनेट मनुष्य के जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन गया है जिसके बिना जीने की कल्पना करना असम्भव सा प्रतीत होता है.

Internet Shayari in Hindi

Internet Shayari in Hindi
Internet Shayari in Hindi | इंटरनेट शायरी इन हिंदी

इंसान ने ही इंसान की खुशियों में दखल दिया है,
इस इंटरनेट की दुनिया ने सबकुछ बदल दिया है.


इंटरनेट पर सब है उपयोग कर रहे है डाटा,
घर में बहुत लोग है फिर भी घनघोर सन्नाटा।


स्वयं को ढूढ़ना खुद पर है,
बाकि सबकुछ इंटरनेट पर है.


Internet Shayari Attitude

नेटवर्क हमारा दमदार है,
दिल में बजता प्यार का गिटार है,
ना डाऊन होंगे, ना हैंग करेंगे
एटीट्यूड अपना सुपरस्टार है।


इंटरनेट और सोच दोनों तेज है
सबकी बोलती कर देते है बंद,
बड़ी नम्रता से मिलते है सबसे
अहंकारी को कर देते है डिसकनेक्ट।


Internet Status in Hindi

Internet Status in Hindi
Internet Status in Hindi | इंटरनेट स्टेटस इन हिंदी

बस इतना जानो – एक अनार सौ बीमार,
कुछ ऐसा होता है इंटरनेट वाला प्यार।


जरूरत से ज्यादा प्रयोग कर देगा अपसेट,
बड़ा अच्छा भी है, बड़ा बुरा भी है ये इंटरनेट।


एक दूसरे को तब तक करते है हेलो, हाय और टाटा,
जब तक मोबाइल में है इंटरनेट वाला डाटा।


झूठ के पांव नहीं होते है,
इसलिए इंटरनेट पर फैलता है.


Internet Quotes in Hindi

ज्ञान देने वाले और
मदत करने वाले इंटरनेट
पर लाखों मिलेंगे। हकीकत में
ढूंढों तो शायद कोई मिल जाएँ।


अगर सोच नकारात्मक है
तो आपको बिगाड़ देगा,
अगर सोच सकारात्मक है
तो इंटरनेट चमत्कार कर देगा।


उस दर्द को कैसे बयां करूँ ग़ालिब,
जब फिल्म देखने की तलब लगी हो
और इंटरनेट रूक-रूक कर चल रहा हो.


इंटरनेट शायरी

इंटरनेट शायरी
इंटरनेट शायरी | Internet Shayari

मुलाकातों और बातों से
जो बढ़े उसे प्यार मानते है,
ये इंटरनेट वाली दोस्ती को
हम बेकार मानते है.


नये-पुराने सभी दोस्त आजकल बड़ा भाव खा रहे है,
इंटनेट की वजह से जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे है.


जिसने भी इंटरनेट से नाता जोड़ा है,
बिना कुछ कहे अपनों से नाता तोडा है.


इंटरनेट स्टेटस

वक़्त ही पैसा होता है,
जिसे आप इंटरनेट पर खर्च करते है.


इंटरनेट महंगा होना चाहिए,
लोगो का सस्तापन बहुत बढ़ गया है.


खत में लिखकर अपने प्यार का इजहार करना,
कभी भी इस इंटरनेट के चक्कर में मत पड़ना।


Internet Shayari on Life

जिंदगी भी इंटरनेट की तरह है,
कभी स्लो तो कभी फ़ास्ट होती है,
कभी खुशियों का हाई-स्पीड डेटा
तो कभी गमों की लो बैटरी होती है।


हर इंसान यहां ऑनलाइन हैं,
पर जज़्बात ऑफलाइन हैं,
चैटिंग में प्यार, लाइक्स में दोस्ती,
पर रियल में सब अनजान है।


यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सब हैं,
सब अपने अहंकार में ऐठ रहे है,
लोग अपनों के साथ कम और
मोबाइल के साथ ज्यादा बैठ रहे हैं।


इंटरनेट पर विचार

इंटनेट का कनेक्शन स्लो हो या
खराब चले लेकिन खुद के साथ
खुद का कनेक्शन बड़ा मजबूत
होना चाहिए।


बच्चों को आजकल इंटरनेट की
लत लग चुकी है. पूरा जेब खर्च
इंटरनेट डाटा में खर्च हो जाता है.


Internet Shayari for Students

जीवन में पढ़ाई है जरुरी,
पर इंटरनेट ने सब कर दिया बेकार,
गूगल पर नोट्स खोजते-खोजते
रील्स में खो जाते है बार-बार।


इंटरनेट पर ज्ञान का भण्डार है,
पर ध्यान भी खूब बंटता है,
अगर सही से इसका इस्तेमाल किया
तो इंसान लक्ष्य तक पहुँचता है।


हर बच्चे को मोबाइल चलाना आता है,
पर पढ़ाई में बड़ा आलस्य सताता है,
इंटरनेट पर सबकुछ मिल जाएगा आपको
पर मेहनत का कोई शार्टकट नहीं आता है।


Internet Status in Hindi Attitude

सोशल मीडिया के भीड़ से दुनिया है सहमी,
इंसान ही इंसान के मन में भर रहा है गलतफहमी।


हमारा नेटवर्क भी हमारे जैसा है,
जो कनेक्ट हो जाए, उसका लाइफ सेट हो जाए।


Internet Status in Hindi for Students

मेहनत से पढ़ाई करने पर ही सफलता मिलती है,
मोबाइल चलाने से केवल समय बर्बाद होता है।


गूगल पर सब कुछ मिल जाता है,
पर मेहनत का शार्टकट नहीं मिलता है।


स्टूडेंट की जिम्मेदारियां अब ज्यादा बढ़ गई है,
मोबाइल पर पढ़ाई करना इतना आसान नहीं है।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button