इंसान की कीमत शायरी | Insan Ki Keemat Shayari in Hindi
Insan Ki Keemat Shayari Image in Hindi – इस आर्टिकल में इंसान की कीमत पर शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
इस नये दौर में इंसान की भी कीमत होती है. जब कोई छात्र परिश्रम करके पढ़ता है तो उसे उसी के अनुसार नौकरी मिलती है. यानि परिश्रम जितना ज्यादा होता है, कीमत उतनी ही ज्यादा होती है. ईमानदारी और वफादारी जिस इंसान के अंदर होती है. वह अनमोल होता है. क्योंकि यहाँ कौन किसको कब धोखा दे दे यह किसी को पता नही होता है.
अगर आप किसी कम्पनी में काम करते है. तो आपके परिश्रम, ईमानदारी और वफादारी को देखकर कुछ समय बाद आपकी तनख्वाह बढ़ा दी जाती है. यह गुण होने से कुछ लोगो की तो किस्मत ही बदल जाती है. इंसान की सही कीमत एक नेता को पता होती है. क्योंकि नेता चुनाव में कुछ पैसे खर्च करके वोट ले लेते है.
Insan Ki Keemat Shayari in Hindi
इंसान की कीमत उतनी होती है,
जितनी उसने परिश्रम की होती है।
जबसे इंसान की जमीर बिकने लगी है,
तबसे इंसान की कीमत घटने लगी है।
इंसान की कीमत शायरी
क्या तुम्हें पता है इंसान का क्या मोल है,
ईमानदार इंसान आज भी अनमोल है।
इंसान की नियत जैसे-जैसे बदलती है,
वैसे-वैसे इंसान की कीमत घटती-बढ़ती है।
Insan Ki Kimat SMS
आप जिस लहजे में बात कर रहे है,
जनाब, आप अपनी कीमत बता रहे है।
जीत के खातिर अच्छा-बुरा सब भुला कर बैठे है,
नेता जी हर तरह के आदमी की कीमत लगा कर बैठे है।
Insaan Ki Kimat Shayari
वक़्त और हालात तय करते है,
कि इंसान की कीमत क्या है।
जब किसी का दिल घर बन जाता है,
तो इंसान की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़े –
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
- खुले बालों पर शायरी
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस