
Umas Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में उमस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
उमस ज्यादातर बरसात के मौसम में महसूस होता है. बारिश के बाद जब धूप होती है और हवा चलना बंद हो जाता है तब उमस होती है. यह उमस गर्मी से भी ज्यादा तकलीफ देती है. कई बार गर्मी के मौसम में भी बारिस हो जाने के बाद उमस महसूस होती है. बरसात के उमस की वजह से घमौरी और कई प्रकार के चर्म रोग होते है.
Umas Shayari in Hindi

गुस्से में जैसे आदमी के दिमाग का पारा चढ़ जाता है,
गर्मी में जब हवा नही चलती है तब उमस बढ़ जाता है।
बिजली खूब कटी पर कुछ नहीं कहा है,
नेता जी गर्मी में हमने उमस खूब सहा है।
हवा भी खामोश, बादल भी सुस्त,
उमस का आलम, करे सबको त्रस्त।
Umas Status in Hindi

गांव की बिजली कटने पर बड़ा दुख होता है,
गर्मी भी होती है और उमस भी बड़ा होता है।
इश्क़ में भी जितना बेचैन नही हुए,
उमस भरी रातों ने बेचैन कर दिया।
काश बादल बरसकर राहत दे जाए,
उमस की बेचैनी थोड़ी तो कम हो जाए।
Umas Quotes in Hindi

मेहनत की कमाई
फिजूल में बांटी नही जाती है,
गर्मी के दिन कट जाते है
पर उमस भरी रातें काटी नही जाती है
ना छत पर सुकून,
ना गली में हवा की बहार,
उमस के इस मौसम में
हर कोई है लाचार।
सबसे ज्यादा दुःखदायी उमस तब लगता है,
जब रात को बड़ी जोरो की नींद आ रही हो
हवा बंद हो और लाईट कट गई हो…
ना चैन से सो सकते है, ना ही चैन से
जाग सकते है.
तपती धूप पर शायरी
काश कोई बादल आ जाए
और पानी बरस जाएँ राहों में,
सूरज भी थककर सो जाएँ
अपनी माँ की बाहों में।
ना कहीं ठंडी हवा,
ना कोई चैन-करार है,
इस चिलचिलाती धूप में
दिल भी बेकरार है।
इसे भी पढ़े –
- च्यवनप्राश शायरी | Chyawanprash Shayari Status in Hindi
- हॉर्लिक्स शायरी | Horlicks Shayari
- अधूरा ख्वाब शायरी | Adhoora Khwab Shayari
- लड़की का ख्वाब शायरी | Ladki Ka Khwab Shayari
- न्यू लव स्टोरी शायरी | New Love Story Shayari
- प्यार क्या है शायरी | Pyar Kya Hai Shayari