Shayari

कंजूस शायरी | Kanjoos Shayari | Kanjoos Status

कंजूस शायरी | Kanjoos Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन कंजूस शायरी, Miser Shayari in Hindi और कंजूस स्टेटस दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.

हमारे समाज में एक ऐसा वर्ग भी रहता है जो जरूरत से ज्यादा बचत करता है. जिसे लोग कंजूस कहते है. हमें लगता है कि एक कंजूस अपने जीवन में सिर्फ दुःख ही सहता है. दुःख उठाकर पैसा कमाता है और उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता है. पर ऐसा नहीं है अगर आपके अकाउंट दस-बीस लाख हो तो मन अपने आप ही प्रसन्न रहता है. कंजूस पैसे बचाकर खुश होता है. और कुछ लोग पैसे उड़ाकर खुश होते है.

Kanjoos Shayari

वो सोचते है मैं कंजूस क्यों हूँ,
जब वो गरीबी से गुजरेंगे,
बड़ी मुश्किल से पैसे कमाएंगे,
मैं कंजूस क्यों हूँ तो समझ पायेंगे.


हकीकत में कंजूस ही समझदार है,
दुनिया दौलत को ही करती प्यार है।


माना कि कंजूस पैसे बचाता है,
उन पैसों को देखकर वो खुश हो जाता है,
सबका अपना-अपना जीने का तरीका है
सब कुछ लुटाकर भी कोई खुश नहीं हो पाता है.


जो पैसे बचाता है कंजूसी कर,
उसे दुखो का तू हिसाब न कर,


कुछ इस कदर वो कंजूस है,
अकेले में पीता वो जूस है.


Shayari on Kanjoos Friend

कंजूसी करके भी कुछ नहीं पाना है,
ऐ दोस्त, सब कुछ यही छोड़ जाना हैं.


दोस्तों की कंजूसी इस तरह बढ़ रही है,
जैसे महँगाई किसी गरीब से लड़ रही है.


उधर आप मजबूर बैठे है,
इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो,
जब दोनों तरफ कंजूस बैठे है.


Kanjoos Romantic Shayari

मोहब्बत में उसने कुछ इस कदर कंजूसी की,
मैंने पूरा वक्त दिया और उसने वक्त बचा ली.


किसी से इश्क करके कंजूसी न करना,
लुटाने से बढ़ता है ये दौलत बेसुमार।


इश्क़ करके जो तुम्हे वक्त न दे,
वो तुम्हारे जज्बातों की कद्र क्या करेगा,
जो हर वक्त दौलत की पीछे भागे,
वो कंजूस भला क्या इश्क़ करेगा।


Kanjoos Status

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार,
ना कोई किया श्रृंगार फिर भी कितनी सुंदर हो!!!
ये गाना किसी कंजूस पति ने ही लिखा होगा
बीवी के मेकअप के ख़र्चे को बचाने के लिए.


जो खर्च न करे, उसे कंजूस कहते है लोग
इसके पीछे छिपी मजबूरियाँ कहाँ देखते है लोग.


कंजूस दोस्त पर शायरी

पर्स दोस्त का हमेशा खाली ही रहता है,
पर जब देखो तब अमीरी के बाते करता है।


जो दोस्त मुझे कंजूस बताते हैं,
वही मुझसे उधार मांगने आते हैं।


Kanjoos Shayari in Hindi Attitude

क्यों किसी को लगता है मिर्चा,
जब कोई कम करता है खर्चा,
पैसे की कद्र करना है जरूरी क्योंकि
शहर में सिर्फ अमीरों का है चर्चा।


मुझे कंजूस कहने वालों
मेरे पास दिल है, मैं भी जज़्बाती हूँ,
इस दिखावे की दुनिया में
मैं पैसे बचाने का आदी हूँ।


Kanjoos Shayari in Hindi for Girl

वो लड़की इश्क़ में मुझसे
खर्चे का हर काम करवाती है,
वो इतनी कंजूस है कि अपनी मम्मी का
रिचार्ज मुझसे करवाती है।


प्यार में जज्बात है,
पर बचत का नहीं कोई वादा,
मेरी कंजूस गर्लफ्रेंड
नोटों से प्यार करती है ज्यादा।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button