Kamal ( Lotus ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कमल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
कमल ( Lotus ) भारत का राष्ट्रीय फूल है. यह अधिकत्तर तलाबों, झीलों और गड़हों में पाया जाता है. यह सफेद और हल्के गुलाबी रंग का होता है. इसके पत्ते लगभग गोल (ढाल) जैसे होते है. पत्तों की लम्बी डंडियों से एक तरह का रेशा निकाला जाता है. जिससे मंदिरों के दीपों की बत्तियां बनाई जाती है. इसके रेशे से बने कपड़े पहनने से कई प्रकार के रोग दूर हो जाते है.
कमल को कई अन्य नामों से भी जानते है – पद्म, पंकज, पंकरुह, सरसिज, सरोज, सरोरुह, सरसीरुह, जलज, जलजात, नीरज, वारिज, अंभोरुह, अंबुज, अंभोज, अब्ज, अरविंद, नलिन, उत्पल, पुंडरीक, तामरस, इंदीवर, कुवलय, वनज आदि.
कमल शायरी
तुम मेरे कलम की गजल हो
तुम तालाब मे खिला कमल हो
और कोई हरा ना सके तुम्हें
ईश्वर करे तुम हर राह मे सफल हो।
मोनिका श्री
पाकर सुरज की किरणें
कमल दल देखो फूल गये
मद मस्त मगन हो भौंरे भी
पंखुड़ियों पर झूल गये ।
मोनिका श्री
कमल स्टेटस
नफरत बेहिसाब मत करो, कही दिल ना मिल जाये
इतना कीचड़ ना फैलाओ, कही कमल ना खिल जाये।
काँटों को भी कमल लिखने लगा हूँ मैं,
लगता है गजल लिखने लगा हूँ मैं.
Kamal Shayari
तुम कमल बन जाओ
और मै बन जाऊं खुशबु तेरी
मै तेरे सारे गम ले लूं
और तू ले ले सारी खुशियां मेरी ।
मोनिका श्री
मेरे एहसासों मे इस कदर बस जा कि
तेरी अदाओं पर कई गजल लिख दूं
तुझे यूंही निहारूं जिन्दगी भर
और तेरे चेहरे को कमल लिख दूं.
मोनिका श्री
Kamal Status
लिबास सफेद हो तो उसका जादू चलता है,
मेरे दिल में उसके प्रेम का कमल खिलता है.
अगर कीचड़ में गिर जाओ,
तो कमल बनकर खिल जाओ.
Kamal Quotes in Hindi
इक चेहरे को कोई
कमल कह देता है
इश्क मे पड़कर
कोई गजल कह देता है
ये करिश्मा तो देखो प्यार का
पत्थर की ईमारत को
इंसान ताजमहल कह देता है ।
मोनिका श्री
तु पुष्प कमल सा है प्रिये
तो मै नदिया के पानी सी
तु कलम के स्याही सा है
और मै उससे लिखी कहानी सी ।
मोनिका श्री
Kamal Shayari in Hindi
तु बन जा कमल
और मै भौंरा बन जाऊं
दूर कभी ना जाऊँ तुझसे
इर्द -गिर्द ही मडराऊं ।
मोनिका श्री
कमल के आसन पर
होकर विराजमान
मां लक्ष्मी करती कृपा
लाती है धन-धान्य ।
मोनिका श्री
Lotus Shayari in Hindi
तुम्हें कमल दूं , या गुलाब दे दूं
एक हंसी सा प्यारा ख्वाब दे दूं
ना आये कभी जिन्दगी मे गम तुम्हारे
तोहफा ऐसा कोई लाजवाब दे दूं ।
मोनिका श्री
खुशी और गम तो
जिन्दगी का दस्तूर है
क्यूँ निराश हो तुम
अपनी गरीबी से
कमल कीचड़ में है
फिर भी मशहूर है ।
मोनिका श्री
इसे भी पढ़े –
- 2 लाइन लव शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- प्यार की कीमत शायरी | Pyar Ki Kimat Shayari in Hindi
- Love Fight Shayari in Hindi | प्यार में झगड़ा शायरी
- होठो की मुस्कान शायरी | Hotho Ki Muskan Shayari
- खुले बालों पर शायरी