Shayari

किसान आन्दोलन शायरी | Kisan Andolan Shayari in Hindi

Kisan Andolan Shayari in Hindi – भारत देश में किसानों की हालत बड़ी ही दयनीय है. सरकार को बिना सोचे-समझे कोई भी क़ानून नही बनाना चाहिए. क़ानून बनाने से पहले किसान नेताओं, किसानों का हित चाहने वाली संस्थाओं, कृषि विशेषज्ञ से जरूर सलाह लेनी चाहिए. सरकार को तत्कालीन लाभ न सोचकर, दूरगामी परिणाम पर ध्यान देना चाहिए.

किसान आन्दोलन से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है. कई लोगो की मृत्यु हो जाती है. किसान और देश के जवान दोनों ही परेशान होते है. लेकिन इन नेताओं को “जय जवान जय किसान” का नारा बोलते हुए शर्म नही आता है. एक अपने हक की मांग करता है तो दूसरा सरकारी फरमान पाकर उन्हें रोकने का प्रयास करता है.

Kisan Andolan Shayari in Hindi

सोई सरकारों को किसान की ताकत दिखानी होगी,
हर राज्य में किसान आन्दोलन की ज्योति जगानी होगी.


जब किसान रौद्र रूप में सड़क पर आता है,
तो एक दिन सत्ता को भी सड़क पर लाता है.


किसानों का विश्वास जीतकर
जब सरकार कोई क़ानून बनाएगी,
तभी भारत की तरक्की होगी
तभी देश की किस्मत बदल पायेगी.


किसान आन्दोलन शायरी

सरकार आप किसकी तरक्की की बात कहते है,
हकीकत में अब किसान के बेटे किसान नही बनते है.


इन सोई हुई सरकारों को जगायें कैसे,
किसान के बदतर हालात को दिखायें कैसे.


किसान आन्दोलन पर शायरी

सरकारी वादों का कद बढ़ाया जा रहा है,
शिक्षा और स्वास्थ्य को बदतर बनाया जा रहा है.


हर बदहाली को तरक्की का ताज पहनाती है,
ये सरकारे तो वादों का भरमार लगाती है,
किसानों की किस्मत में छाई है घनघोर बदली,
शायद इसलिए आज भी उनकी हालत नही बदली.


Shayari on Kisan Andolan in Hindi

किसान के बेटे जल्दी ही बड़े हो जाते है,
क्योंकि वे अपने बचपन की ख्वाहिशों को मार देते है.


किसानों की समस्या समझने के लिए
कोई नेता संसद से निकल नही पाया है,
शायद इसलिए देश के किसानों के
समस्या का कोई हल निकल नही पाया है.


Kisan Andolan Shayari Hindi

जिस तरह बाजार में अनाजों का कोई भाव नही है,
शायद सियासत की नजर में किसान का भी कोई भाव नही है.


किसान की बातों को सरकार अनसुनी ना करें,
वरना चुनाव में उनकी कोई बाते नही सुनेगा.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button