Coaching Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कोचिंग शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें। नीचे दी गई शायरी वेदप्रकाश ‘वेदांत’ द्वारा लिखी गई है.
स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब हम नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करते है तब हमे कोचिंग सेंटर की जरूरत पड़ती है. सरकारी नौकरी पाने के लिए किस तरह से एग्जाम की तैयारी करनी है और कैसे पढ़नी है. इसकी सारी जानकारी कोचिंग सेंटर में मिल जाती है. आजकल ऑनलाइन कोचिंग सेण्टर भी चल रहे है. बहुत से लोग ऑनलाइन वीडियो देखकर और स्टडी मटेरियल से पढ़ाई कर रहे है.
जो लड़के स्कूल और कॉलेज में अच्छी पढ़ाई करते है उन्हें कोचिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बहुत से बच्चे बिना किसी कोचिंग के ही सरकारी परीक्षाओं को पास कर लेते है. बहुत से लोग पूरी जिंदगी कोचिंग करते रहते है और उनकी एक भी परीक्षा नहीं निकलती है. बहुत से लोग कोचिंग में अच्छी लड़कियों को पटाने जाते है. वे तब तक तैयारी का नाटक करते रहते है जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती है. जो लड़के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे ज्यादा मेहतन से कोचिंग में पढ़ाई करते है. क्योंकि उनपर उनके पूरे परिवार का भविष्य टिका होता है. फिलहाल इन बातों को छोड़िये आइयें कोचिंग शायरी स्टेटस कोट्स पढ़कर इसका मजा लेते है.
Coaching Shayari in Hindi
डिग्रियां बनाने में रहे
जवानी भर मशगूल
बाल दाढ़ी पक गयी
कोचिंग करना गए भूल ।।
कोचिंग के बहाने लव हो रहा है
जो सोचा न था वो सब हो रहा है
माँ बाप भेजे हैं पढ़ने को यारों
बोल तेरा पढ़ना कब हो रहा है ।।
स्कूल वाली व्यस्त है
पर कोचिंग वाली मस्त है
बस इक बात बुरी लगती है
उसके घर पे पुलिस की गश्त है ।।
तेरे ख़ातिर कोचिंग कर ली
अब तू कोचिंग से भाग रही है
समझ नहीं आता मुझको
तू सो रही या जाग रही है !!
Coaching Status in Hindi
ये इश्क़ बेकार नहीं, बस इतना ही बोलूंगा,
एक दिन तेरे नाम का कोचिंग सेंटर खोलूँगा।
कोचिंग मैंने की लेकिन पढ़ाई नहीं,
उनसे बेहद इश्क़ की मगर लड़ाई नहीं।
लड़कियाँ होती है तभी कोचिंग में दिल लगता है,
खूबसूरत हो तो मुश्किल से पढ़ाई में मन लगता है.
Coaching Quotes in Hindi
कोचिंग करने से बढ़ता है ज्ञान
पर खोदने पड़ते हैं रुपयों के खान
ग़र हिम्मत जज्बा साहस भी है
तो घर पर ही पढ़ बात मेरी मान ।।
कोचिंग से यारी है यारी रहेगी
स्कूल से तो दुनियादारी रहेगी
बहे क्यूँ न पैसा ज्ञान के प्रवाह में
नौकरी हमको सरकारी मिलेगी ।।
स्कूल भी पढ़कर देख लिया
ट्यूशन भी करके देख लिया
पर कोचिंग में मिली आजादी
मानों तवे पर रोटी सेंक लिया ।।
कोचिंग शायरी
लड़कियाँ पटाने तुम कोचिंग में जाते हो
आता जाता कुछ नहीं अंडे तुम लाते हो
करते हो नवाबों वाली हरकतें तुम वहाँ
बेवजह माँ बाप की तुम कमाई लुटाते हो ।।
बनारस में मिलता है मस्त मस्त पान
जानता है इसको सारा हिंदुस्तान
तुम कोचिंग के सामने गुमटी रखे हो
क्यूँ निठल्ले लड़कों का बढ़ाते हो शान ।।
तेरा साइकिल से आना गजब हो गया
मुझे देख मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया
तू मेरे लिए कोचिंग आती है दूर से
ये सबको बताना अज़ब हो गया …।।
Coaching Shayari
ये कोचिंग वाला प्यार
कभी न टिकता यार
दो दिन आये मौज उड़ाए
चौथे दिन हुए फ़रार ..।।
वो कहती थी कोचिंग आया करो
पढ़ाई में ध्यान लगाया करो
बेवजह बार बार मुझको न घूरो
बस एक बार नजरें मिलाया करो ।।
कोचिंग की जरूरत ही क्या है
मुलायम योगी की सरकार में
नौकरी तो यूँही मिल जाती है
कुछ घूस और व्यवहार में ।।
इसे भी पढ़े –
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस
- फना फिल्म शायरी | Fanaa Movie Shayari in Hindi