QuotesShayariStatus

गुब्बारा शायरी स्टेटस | Balloon Shayari Status Quotes in Hindi

Gubbara Balloon Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन गुब्बारा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

गुब्बारा रबर का बना होता है जिसमें हवा भरने से यह फूल जाता है. यह विभिन्न रंग के आते है जैसे लाल, पीला, नीला, काल, बैगनी आदि. बचपन में हर किसी को Balloon बड़ा ही प्यार लगता है. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा अगर खुली हवा में छोड़ दिया जाएँ तो वह आकाश में उड़ जाता है. अक्सर ऐसे गुबारों को बड़े धागे में बांधकर गाँव में उड़ाते थे.

छोटे बच्चे जब Baloon से खेलते है तब वो अक्सर उसे मुँह में डालने की कोशिश करते है और जोर से दबाते है. बड़े बच्चे उसे रगड़ते है जिससे कई प्रकार के खूबसूरत आवाज निकलते है. गुब्बारे वाले गुब्बारे का सेव, हाथी, घोड़ा आदि बना कर देते है जिसे बच्चे खूब पसंद करते है.

Balloon Shayari in Hindi

बच्चों के लिए जहान सारा लाया हूँ,
देखो मैं कितना प्यारा गुब्बारा लाया हूँ.


Gubbara Shayari Image

गुब्बारे सी जिन्दगी ना जाने कब फूट जाएँ,
क्यों ना किसी के मुस्कुराने की वजह बना जाएँ.


Balloon Status in Hindi

Balloon Shayari Image in Hindi

अहंकार में जो गुब्बारे की तरह फूल जाता है,
वह अपनी असली औकात भूल जाता है.


बचपन में गुब्ब्बारा जितनी ख़ुशी देता है,
जवानी में मन का गुबार उतना हे दुःख देता है.


गुब्बारा शायरी

चले है हमारी बराबरी करने,
अक्ल के मारे कही के,
थोड़ी हवा क्या मिली फूल गये
नादाँ गुब्बारे कही के.


कितने कमबख्त है ये गुब्बारे
चंद साँसों में फूल जाते है,
जब किसी के मुंह लगते है
तो खुद को भूल जाते है.


Baloon Shayari in Hindi

Balloon Status Image in Hindi

उसके बर्थडे में गुब्बारा नही लगाया,
इसलिए उसने गुब्बारे जैसा मुंह फुलाया.


गुब्बारे में साँसे भरकर जो बेचता है,
शायद वो अपने बच्चों का पेट भर पायें.


Gubbara Shayari

गुब्बारे के भीतर जो होता है उसे ऊपर ले जाता है,
इंसान के भीतर जो होता है वही उसे सफलता दिलाता है.


खुशियों की कीमत आप क्या बतायेंगे,
बच्चे तो एक गुब्बारे में खुश हो जायेंगे.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button