Chacha Chachi ( Uncle Aunty ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चाचा चाची अंकल आंटी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
संयुक्त परिवार में कई तरह के रिश्तें होते है. वक़्त के साथ जैसे उम्र बढ़ता है, वैसे-वैसे उनका पता चलता है. माँ-बाप को बचपन से ही पहचाने और जानते है लेकिन बड़े होने पर चाचा-चाची, भैया-भाभी, बहन आदि रिश्तों से परिचय होता है. गाँव में छोटे चाचा को छोटे पिता जी और बड़े चाचा को बड़े पिता जी कहकर भी बुलाया जाता है. उसी प्रकार छोटी चाची को छोटी माँ और बड़ी चाची को बड़ी माँ कहा जाता है.
कई घरों में माँ-बाप के गुजर जाने के बाद चाची और चाचा माँ-बाप बनकर बच्चों को अच्छी परवरिश देते है. उन बच्चों को अपने माता-पिता की कमी महसूस नहीं होते देते है. जब घर में माता जी या पिता जी की तबियत खराब होती है तो पूरे घर को संभालने का काम चाचा-चाची करते है. शरीर में जैसे रीढ़ की हड्डी होती है… वैसे ही घर में चाचा और चाची होती है.
Chacha Chachi Shayari in Hindi
पढ़ाकर मुझे इस काबिल बनाया,
अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाया,
सिर पर नहीं था माँ-बाप का साया
पर हर फर्ज मेरे चाचा-चाची ने निभाया।
माँ-बाप के बाद चाचा चाची ही
बच्चों के आस होते है,
अगर माँ-बाप रूठ जाएँ बच्चों से
तो बच्चे चाचा-चाची के पास होते है.
Chacha Chachi Status in Hindi
ना तू लौंग बन ना मैं बनूँगा इलायची,
गर प्यार है तो बन जा मेरे भतीजे की चाची।
जब कभी पिता जी मुझे डाँटते है,
तब चाचा जी ही मुझे बचाते है.
Chacha Chachi Quotes in Hindi
माँ-बाप की अच्छी कमाई नहीं होती है और वे गाँव में रहते है. तब घर के बच्चे शहर में अपने चाचा और चाची के पास रहकर ही पढ़ते है. एक परिवार में चाचा-चाची की बड़ी अहमियत होती है. हकीकत में हर कोई सिर्फ अपने बच्चे के लिए सोचता है लेकिन बहुत से अच्छे और सकारात्मक सोच रखने वाले चाचा-चाची अपने भतीजो का भी ख्याल रखते है. उन्हें अवसर देते है ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सके और अपने सपनों को पूरा कर सके.
इस पोस्ट में चाचा चाची शायरी, चाचा चाची स्टेटस, चाचा चाची कोट्स, Uncle Aunty Shayari in Hindi, Uncle Aunty Status in Hindi, Uncle Aunty Quotes in Hindi, Chacha Chachi Shayari, Chacha Bhatija Shayari, Chacha Chachi Status, Chacha Chachi Quotes आदि दिए हुए है.
बच्चों के साथ कभी भेदभाव मत करना,
चाची के दिल में भी एक माँ का दिल होता है,
चाचा के दिल में भी एक पिता का दिल होता है.
गर्मी की छुट्टियां मैं
अक्सर चाचा-चाची के
घर बिताया करता हूँ…
पिता जी का कोई डर
नहीं होता है और खूब
मौज-मस्ती करता हूँ.
चाचा चाची शायरी
जब अपने सपनों को अपने
माँ-बाप को समझा नहीं पाते है,
तब हमे एक ही उम्मीद
हमारे चाचा नजर आते है.
मेरे चाचा सिर्फ चाचा नहीं
मेरे हमदम दोस्त मेरे यार है,
तभी तो हम दोनों की खूब बनती है
और हम दोनों में खूब प्यार है.
चाचा भतीजा शायरी
चाचा-भतीजा जब साथ-साथ जहाँ जाते है,
महफ़िल की रौनक बढ़ जाती है और छा जाते है.
कई संयुक्त परिवार ऐसे होते है जिसमें चाचा और भतीजे के उम्र में ज्यादा फर्क नहीं होता है. रिश्तें में तो वे चाचा-भतीजा होते है लेकिन हमेशा दोस्तों की तरह रहते है. एक दुसरे से हर बात शेयर करते है. ऐसा उदाहरण कम देखने को मितला है. जब उम्र का अंतर ज्यादा नहीं होता है तो चाचा और भतीजा साथ-साथ खेलकर बड़े होते है.
आशा करता हूँ यह लेख Chacha Chachi ( Uncle Aunty ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- प्यार क्या है शायरी | Pyar Kya Hai Shayari
- ख्याली पुलाव शायरी | Khayali Pulao Shayari
- जरूरत शायरी स्टेटस | Zaroorat Shayari Status Quotes in Hindi
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi
- Motivational Shayari in Hindi