MotivationalQuotesShayariStatus

चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi

Chunauti Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चुनौती चुनौतियों शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए है. इन्हे जरूर पढ़े.

चुनौती हर किसी के जिंदगी में होती है, जो चुनौतियों से डरते रहते है. उन्हें जीवन में सफलता मिलने की संभावना कम होती है. जो चुनौतियों को हर्ष से स्वीकार कर. कर्म में तल्लीन होते है. वही लोग सफल होते है. वही लोग इस दुनिया में नया इतिहास लिखते है. निरंतर कर्म करते रहने से ज्ञान और अनुभव दोनों बढ़ता है. इस दुनिया में कठिन खुद को समझना है. अगर आप खुद को समझ गए तो हर कठिन चुनौती आसान लगने लगेगी।

इस पोस्ट में चुनौती शायरी, चुनौती स्टेटस, चुनौती कोट्स, Chunauti Shayari in Hindi, Chunauti Status in Hindi, Chunauti Quotes in Hindi, चुनौतियों पर शायरी, चुनौतियों पर स्टेटस, Chunautiyon Par Shayari, Chunautiyon Par Status आदि दिए हुए है. पढ़े और शेयर करें.

Chunauti Shayari in Hindi

Chunauti Shayari in Hindi
Chunauti Shayari in Hindi | Chunauti Status in Hindi | Chunauti Quotes in Hindi

चुनौतियों से यार कभी डरना नहीं,
जीने के पहले तुम मरना नहीं,
इस जहां में पाँव तेरे खीचेंगे सभी,
पर बढ़े जो कदम पीछे करना नहीं.
वेद प्रकाश “वेदांत”


मत तू इन्कार कर, चुनौती स्वीकार कर,
हौसला रख बुलन्द कर्म की तेज धार कर,
आज झुका तो कल सब झुकाकर रखेंगे,
नाँव सागर बीच है हिम्मत से पार कर.
– वेद प्रकाश “वेदांत”


कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग,
घुटनों पर टिके हुए लोग,
बरगद को चुनौती देने चले हैं,
गमलों में उगे हुए लोग।


चुनौतियों के वार को सहना पड़ेगा,
सच को सच तुम्हें कहना पड़ेगा,
दुनियां दो नावों पर पाँव रखती है,
तुम्हें एक नाँव पर रहना पड़ेगा.
– वेद प्रकाश “वेदांत”


हार होने पर निराश मत होना,
उम्मीद और विश्वास मत खोना,
जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है
बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।


Chunauti Status in Hindi

Chunauti Status in Hindi
Chunauti Status in Hindi | Chunauti Shayari in Hindi | Chunauti Quotes in Hindi

मुस्कुराकर कर हर चुनौती स्वीकार करेंगे,
मुश्किल राहों पर चलकर मंजिल पार करेंगे.


दीपक की लौ की तरह जिंदगी जल रही है,
हवा की चुनौतियों से हरपल बदल रही है.


जो बेवजह की बातों से डरा हुआ है,
उसका जीवन चुनौतियों से भरा हुआ है।


जीवन बड़ा अनमोल है इसे प्यार करें,
दुःख में खुश रहने की चुनौती स्वीकार करें।


हर समय पर अपने आपको कसना चाहिए,
हर बार अपने आपको चुनौती देते रहना चाहिए।


Chunauti Quotes in Hindi

Chunauti Quotes in Hindi
Chunauti Quotes in Hindi | Chunauti Status in Hindi | Chunauti Shayari in Hindi

सच के साथ खड़ा होना
भी एक बहुत बड़ी चुनौती होती है,
जब सारी दुनिया आपके के
खिलाफ खड़ी हो जाएँ।


यदि आप अपने जीवन
में चुनौती लेते है,
तो आपको अंदर से
मजबूत होना चाहिए।


जब आप अपनी कमजोरियों
को चुनौती देना शुरू कर देते है,
तो आपकी जीवन यात्रा बेहद
रोचक हो जाती है।


इंसान जिंदगी में मुश्किलों को
देखकर बड़ी जल्दी घबरा जाता है,
जबकि हर कठिन चुनौती में
बड़ा अवसर छिपा होता है.


Chunauti Shayari on Life

उम्र के हर पड़ाव पर
इक बड़ा-सा इम्तिहान होता है,
जो गिरकर सम्भल जाए
वही बहादुर इंसान होता है।


जीत उन्ही को मिलती है
जो हिम्मत नहीं हारते हैं,
जो चुनौतियों से लड़ते हैं
और खुद को निखारते हैं।


चुनौती जिंदगी का
इक अहम हिस्सा होना चाहिए,
काम इतना अच्छा करो कि
वह प्रेरणा का किस्सा होना चाहिए।


चुनौती शायरी

देख चुनौती दे रहा है सारा ये संसार,
हिम्मत से लड़ भिड़ मन से मत हार,
मन के हारे हार गए बन न सके महान,
मझधार का नाविक होता साहस से पार.
– वेद प्रकाश “वेदांत”


प्रकृति चुनौती दे रही है
अब भी ना तुम जाग रहे हो,
प्राणवायु की खोज में
इधर उधर तुम भाग रहे हो.
वेद प्रकाश “वेदांत”


दिल ने मुझे चुनौती दी है,
चलो उन्हें भूल कर दिखाओ,
किसी और हसीना के साथ,
उस तरह खुशी से झूम कर दिखाओ.
वेद प्रकाश “वेदांत”


चुनौती स्टेटस

चुनौतियों को नकारता नहीं,
लड़ने से पहले मैं हारता नहीं।


अपने हिम्मत को बुलंद कर लो,
हर दिन एक नई चुनौती आएगी.


हर चुनौती अब मुझे स्वीकार है,
जिंदगी में कहीं जीत तो कहीं हार है.


चुनौतियाँ रास्ता रोकती नहीं है,
साहस हो तो उसे तोड़ती नहीं है।


छोटी-छोटी समस्याओं से लड़ना सीखो,
बड़ी समस्याओं का हल मिल जाएगा।


Chunauti Shayari

हर चुनौती स्वीकार है,
जब तक देह में सांस है,
हारना तो मौत से है
जिंदगी है तो आस है.
सौम्य देशमुख ( Saumya Deshmukh )


उदासियाँ ही उसे मिलती है,
जो चाहता है सोना खुशियों की बाहों में,
परिश्रम करने वाले इतिहास बदलते है
भले कांटें ही कांटें हो उनकी राहों में।


Chunauti Status

जो जिंदगी की चुनौतियों से डर गया,
समझो वो जिन्दा है पर हकीकत में मर गया.


जीवन में चुनौती जिंदगी बड़ी होगी,
सफलता भी उतनी ही शानदार होगी।


संघर्ष की आग में जो चलता है,
वही कुंदन की तरह चमकता है।


मुश्किलों को मौके की तरह देखों,
फिर देखना जिंदगी आसान हो जायेगी।


जो चुनौतियों से टकराते हैं,
वही इतिहास बनाते हैं।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button