
Chyawanprash Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में च्यवनप्राश शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
बचपन से हमने दो तरह के च्यवनप्राश का नाम सबसे अधिक सुना है. पहला डाबर च्यवनप्राश ( Dabur Chyawanprash ) और दूसरा झंडू च्यवनप्राश ( Zandu Chyawanprash ) है. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ठण्ड के मौसम में घर के बुजुर्ग च्यवनप्राश का इस्तेमाल जरूर करते है. इससे शरीर को शक्ति मिलती है और ठंड कम लगती है. च्यवनप्राश को बच्चे, जवान और बूढ़े सभी वर्ग के लोग खा सकते है. यह आयुर्वेदिक होता है. अगर आपको कोई विशेष प्रकार की बीमारी है तो डॉक्टर से पूछ कर इसका इस्तेमाल करें।
च्यवनप्राश में आँवला ( Amla ), अश्वगंधा ( Ashwagandha ), शतावरी ( Shatavari ), पिप्पली ( Pippali ), मुलेठी ( Mulethi ) और गिलोय ( Giloy ) आदि आयुर्वेदिक तत्वों के गुणों से भरपूर होता है. आँवला में भरपूर मात्रा में ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो आप के आलस्य को दूर कर आपको तरोताजा रखता है. अश्वगंधा शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है. पिप्पली श्वसन तंत्र को स्वस्थ्य बनाता है. मुलेठी खांसी और गले की खरास को दूर करता है. गिलोय प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
Chyawanprash Shayari

तन करे ना काम और मन हो जाये उदास,
तो मेरे भईया सुबह-शाम खाओ च्यवनप्राश।
Tan Kare Na Kam Aur Man Ho Jaye Udaas,
To Mere Bhaiya Subah-Sham Khao Chyawanprash.
सेहत का खजाना,
जड़ी-बूटियों का साथ,
रोज खाओ च्यवनप्राश,
रहो तंदुरुस्त दिन और रात.
सर्दी-जुकाम और खांसी से बचाए,
शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाएं,
जो ठंड में हर दिन च्यवनप्राश खाएं
वो शरीर से पहलवान बन जाएं।
च्यवनप्राश शायरी

स्वास्थ्य की बात आये तो ना सुने किसी की बकवास,
ऊर्जावान बनाता है तन और मन को दिव्य च्यवनप्राश।
Swasthy Ki Baat Aaye To Na Sune Kisi Ki Bakwas,
Urjawan Banaataa Hai Tan Aur Man Ko Divy Chyawanprash.
बच्चे, बूढ़े या जवान,
सबका रखे ध्यान,
च्यवनप्राश सेहत को दे
अनमोल वरदान।
बचपन से बुढ़ापे तक का राज,
इम्युनिटी को बढ़ाये च्यवनप्राश,
रोज सुबह चम्मच खाओ,
पूरा दिन भरपूर एनर्जी पाओ।
Chyawanprash Status

जो लोग जाड़े में खाते है च्यवनप्राश,
उन्हें ठंड का होता नहीं है एहसास।
Jo Log Jaade Me Khate Hai Chyawanprash,
Unhen Thand Ka Hota Nahin Hai Ehasas.
बुद्धि, बल और जोश बढ़ाएं,
च्यवनप्राश जीवन में रंग लाएं।
च्यवनप्राश, बच्चे-बूढ़े सबको भाए,
शरीर को स्वस्थ्य और मजबूत बनाएं।
इसे भी पढ़े –
- हॉर्लिक्स शायरी | Horlicks Shayari
- 2 लाइन लव शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi
- निडर शायरी स्टेटस | Nidar Shayari Status Quotes in Hindi
- असफलता पर शायरी | Failure Shayari Status Quotes in Hindi