
Cheat Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में छल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
इस दुनिया में इतना ज्यादा छल, कपट और प्रपंच है जिसे समझ पाना एक ज्ञानी मनुष्य के लिए भी बड़ा मुश्किल कार्य है. छल और कपट करके कोई सुखमय जीवन नहीं जी सकता है. इसलिए हमेशा युवाओं को अपने कर्म पर भरोसा करना चाहिए। जीवन में परिश्रम करने से नहीं डरना चाहिए।
जब इंसान छल और कपट करता है तब वह अपना और अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर देता है. क्योंकि आप ये छल अपने बच्चों को सीखा रहे होते है. आपको पता भी नहीं चलता है कि कब आपके बच्चे आपका गुण सीख गये. कर्म अच्छे करिये मन को बड़ा सुकून और शांति मिलेगा। जीवन को ऐसे जियो कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आप प्रेरणा बन जाएँ।
मैं हर उस कार्य को स्वयं के साथ किया छल और कपट मानता हूँ जिसे आप करके अपने लक्ष्य से दूर होते जाते है. आपकी सफलता में आपकी हर अच्छी आदत मदत करती है और आपकी हर बुरी आदत आपकी असफलता का कारण बनती है. जीवन बहुत ही छोटा होता है. दूसरों की गलतियों से सीख ले. खुद गलती करके सीख लेंगे तो सारा जीवन गलती करने और सीखने में चला जाएगा।
इस पोस्ट में छल शायरी, छल स्टेटस, छल पर अनमोल विचार, Chhal Shayari, Chhal Status, Chhal Quotes, Cheat Shayari in Hindi, Cheat Status in Hindi, Cheat Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
Cheat Shayari in Hindi

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से
तो सुकून हर पल मिलेगा।
वो नासमझ नहीं, थोड़ा परेशान है,
दुनिया के छल-कपट को देखकर हैरान है.
हम साथ निभाने आये थे,
तुम हाथ छुड़ाकर चले गए,
हम भोले से मन के थे सदा
बस प्यार के छल में छले गए.
Cheat Status in Hindi

खुद के गुस्से की आग में जल रहा हूँ,
वाकई मैं अपने वजूद को छल रहा हूँ.
जिंदगी में छल-कपट करने मुझे आया नहीं,
दर्द सहकर भी कभी मुख पर शिकन लाया नहीं।
रामश्लोक शर्मा
लोगो ने चलना सीख लिया इसलिए चल रहे है,
हर मोड़ पर ये छले जा रहे है, या तो छल रहे है.
आरिफ़ अल्वी
Cheat Quotes in Hindi

जिसके बाजुओं में पौरूष होता है,
जिसके अंदर आत्मविश्वास होता है,
जिसे अपने कर्म पर पूर्ण विश्वास होता है
उससे जिंदगी में छल नहीं होता है.
जिंदगी में चाहे कोई कितना
ही बड़ा शतरंज का खिलाड़ी हो,
छल करने वाले व्यक्ति की
अंत में मात होती है.
विश्वास किसी पर इतना करो
कि वो तुम्हारे साथ छल
करते समय खुद को ही दोषी समझे
और खुद को बदलने की कोशिश करें।
छल शायरी

जिसने किसी मासूम को प्यार में छला है,
वो अपनी जिंदगी के दुखाग्नि में जला है.
झूठ है, छल है, कपट है और तकरार है,
सोचता रहता हूँ अक्सर क्या यही संसार है.
Cheat Shayari for Girl
मेरी बेपनाह मोहब्बत का
खूबसूरत-सा इनाम मिला,
दिल में सिर्फ बसाया तुमको
और बेवफा का इल्जाम मिला।
छलने वाले के ऊपर अब
किसी को विश्वास नहीं आएगा,
मेरा इश्क़ सच्चा है,
तो वो चलकर मेरे पास आएगा।
तेरी बेवफाई का किस्सा
पूरे शहर में मशहूर हो गया,
दिल टूटा मेरा और
तुझे इतना गुरुर हो गया।
Bf Cheat Shayari in Hindi
तुम्हें समझता हूँ अपना
मुझे पराया करके जाओगी,
साथ फेरे लेकर
किसी गैर का घर बसाओगी।
मैं बहुत-सा हादसा
बहुत-सा मंजर देखा हूँ ,
मैं झूठ, छल और प्रपंच को
इश्क़ के अंदर देखा हूँ।
दिल टूटने पर वो साथ रही
जिसे मैंने जुदा माना,
बेवफा वो निकल गई
जिसे मैंने खुदा माना।
Heartbreaking Cheat Quotes in Hindi
दिल तोड़ने वाले का भी दिल
दुःख और उदासी से भरता है,
जो करम जैसा करता है,
उसका हर्जाना इस दुनिया में
ही भरना पड़ता है।
अब शिकायत तुझ से नहीं
खुद से हैं,
माना की सारे झूठ तेरे थे
पर उस पर यकीन तो
मेरा ही था।
अक्सर अक्ल तब आती यही,
जब कोई बात खुद पर बीतती है,
दर्द का एहसास तब होता है,
जब चोट खुद के दिल पर लगती है।
इसे भी पढ़े –
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- कोचिंग शायरी स्टेटस | Coaching Shayari Status Quotes in Hindi
- Insan Ki Kadar Shayari | इंसान की कदर शायरी
- 2 लाइन लव शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi
- सावन शायरी स्टेटस | Sawan Shayari Status Quotes in Hindi