QuotesShayariStatus

जरूरत शायरी स्टेटस | Zaroorat Shayari Status Quotes in Hindi

Zaroorat Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जरूरत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और शेयर करें।

आलसी इंसान को भी जरूरत कर्म करने के लिए मजबूर करती है. ख्वाहिशें तो इंसान को एक मशीन बना दे रही है. शिक्षित हो या अशिक्षित जरूरते सभी की पूरी हो जाती है. लेकिन ख्वाहिशें बहुत कम लोगो की पूरी होती है क्योंकि एक पूरी होती है तो दूसरी जन्म ले लेती है. इंसान को अपनी जरूरत के अनुसार जीना चाहिए। इससे जीवन बड़ा ही सुखमय होगा.

इस पोस्ट में जरूरत शायरी, जरूरत स्टेटस, जरूरत पर अनमोल विचार, जरूरत से ज्यादा शायरी, Zaroorat Shayari in Hindi, Zaroorat Status in Hindi, Zaroorat Quotes in Hindi, Jaroorat Shayari in Hindi, Jaroorat Status in Hindi, Jaroorat Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

Zaroorat Shayari in Hindi

Zaroorat Shayari in Hindi
Zaroorat Shayari in Hindi

मिल गया है तुमको ग़र कोई
बेशक मुझे भूला देना,
लगे जरूरत गर मेरी कभी
निःसंकोच आवाज़ लगा देना.
– वेदप्रकाश ‘वेदांत’


ज़रूरत के वक्त याद करते हो साहब,
दिखावे में इतना क्यूँ मरते हो साहब,
नेक दिल हैं हम हर बार साथ देंगे
खामखा हम जैसों से डरते हो साहब.
– वेदप्रकाश ‘वेदांत’


तू ज़रूरत है मेरी जिंदगी के सफ़र में,
तेरा साथ हो सदियों तक जफ़र में,
तू पहली है चाहत तू ही आखिरी हो
चल बना लें आशियाँ मुहब्बत के घर में.
– वेदप्रकाश ‘वेदांत’


Zaroorat Status in Hindi

Zaroorat Status in Hindi
Zaroorat Status in Hindi

प्यार ना हो, तो चेहरा लगता खूबसूरत नहीं,
ख्वाहिशें बदलती रहती है, मगर जरूरत नहीं।


शौक जिंदगी के अब जरूरतों में बदल गये,
थोड़ा बड़े क्या हुए हम कितना संभल गये.


वो कह देती तो हम खुद को बर्बाद कर लेते,
क्या जरूरत थी, उसे गैरों से दिल लगाने की.


Zaroorat Quotes in Hindi

पहले इंसान जरूरतों के लिए कमाता था,
इसलिए वो बड़ा ही खुश रहता था,
अब इंसान ख्वाहिशों के लिए कमाता है,
इसलिए बड़ा ही दुखी और उदास रहता है.


इक उम्र होता है
जब सभी प्यार के लिए
पागल होते है,
इक उम्र होता है
जब सभी पैसे के पीछे
पागल होते है,
जिंदगी की जरूरतें और
ख्वाहिशें बदलती रहती है.


जरूरत शायरी

जरूरत शायरी
जरूरत शायरी

जिंदगी की जरूरतें जैसे ही पूरी हुई,
मन में कई ख्वाहिश पलने लगा,
इन ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए
इंसान कितना दुःख सहने लगा.
– वेदप्रकाश वेदांत


जिसे अब मेरे प्यार की जरूरत नहीं,
देखनी नहीं मुझे भी अब उसकी सूरत नहीं।


मेरे जीवन की जरूरत
पास आ जाओ तुम
दिल की महफ़िल में
ग़ज़लें गा जाओ तुम
देखो धड़कता ये दिल
कुछ कहने को है
जो सुने न जमाना
वो सुना जाओ तुम.
– वेदप्रकाश वेदांत


जरूरत स्टेटस

जरूरते पूरी हो जाएँ, सिर्फ इतनी पगार पाता है,
घर संभाले या ईमान उसको समझ में नहीं आता है,


जरूरते पूरी होती नहीं ख्वाहिशों की भीड़ है,
अमीर समझेंगे नहीं, यह एक गरीब की पीर है.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button