नमक पर शायरी | Namak Salt Shayari in Hindi
Namak Salt Shayari in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में में बेहतरीन नमक शायरी, नमक पर शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
नमक जिसे हर कोई जानता है. हर रसोई घर में इसका बड़ा ही महत्व होता है. खाने में हर कमी चल सकती है लेकिन इसके बिना खाना बेकार ही होता है. अगर खाने में नमक ज्यादा हो जाएँ तो भी समस्या होती है. कुछ दशक पहले खड़ा नमक मिलता था जिसे घर लाकर लोग पीस कर खाते थे. अब यह पीसा हुआ पैकट में मिलता है.
नमक का नाम लेते ही मुझे मेरा एक दोस्त याद आता है. जब मैं उसके साथ खाना खाने बैठता हूँ और खाना खाता हूँ तो वह अलग से ठीक-ठाक मात्रा में नमक लेकर खाता है. जबकि खाने में नमक उचित मात्रा में था. मैंने पूछा इतना नमक खाओगे तो कोई बीमारी हो जायेगी. ऊपर से नमक नहीं खाना चाहिए तो वह बोलता था कि थोड़ा चीनी ज्याद खा लूँगा. सब बराबर हो जाएगा. और हंसी में टाल देता. वह अब हाई ब्लड प्रेशर का मरीज है तो आप कृपया सही मात्रा में इसका प्रयोग करें.
इस पोस्ट में Salt Shayari in Hindi, Namak Shayari, Namak Shayair Hindi, नमक पर शायरी, नमक शायरी का आनंद लीजिये.
Namak Shayari in Hindi
नमक की तरह स्वादानुसार इस्तेमाल करते है,
पता भी नहीं चलेगा लोग ऐसा कमाल करते है.
शक्कर और नमक दिखने में एक समान-सा है,
पर स्वाद में अंतर जमीन और आसमान-सा है.
नमक पर शायरी
खाने में नमक दिखता नहीं है,
इसके बिना कोई खाना बिकता नही है.
मैं नमक की तरह हूँ, दिखता नही हूँ,
मगर जहाँ ना रहूँ मेरी कमी महसूस होती है.
नमक शायरी
जख्मी दिल का घाव धीरे-धीरे भरता है,
जब आँखों से नमक वाला पानी बहता है.
आंसुओं को पलकों तक लाया न करो,
दिल की बात किसी से बताया न करो,
लोग तो मुठ्ठी में नमक लिए फिरते है,
अपने जख्म किसी को दिखाया न करो.
Salt Shayari in Hindi
नमक छिड़कर देखा मैंने अपने जख्मों पर,
किसी अपने की बेरूखी ने ज्यादा दर्द दिया.
कुछ लोगो की जिन्दगी इतनी बेस्वाद होती है,
कि उन्हें खाने में हर दिन अलग से नमक लेना पड़ता है.
इसे भी पढ़े –
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- असफलता पर शायरी | Failure Shayari Status Quotes in Hindi
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari