Shayari

पंछी पर शायरी | Birds Shayari

Birds Shayari Status Quotes Thoughts Poem in Hindi

चिड़ियाँ पर शायरी | Shayari on Birds

मैं पंछी हूँ मदमस्त हवाओ का,
क्यों सजा मिल रही है दूसरो के खताओं का.


घमंड में पंखों को फैलाकर
जो पंक्षी बादलों के पार जाता है,
आसमान में घर नहीं बनते
थक कर मगरूर वापस लौट आता है.


डरकर हवाओं से यह क्या कर लिया,
पंक्षियों ने पिजरें को अपना घर बना लिया।


पिंजरा छोड़ जब चला जाता है परिंदा,
फिर कितने नई राहो को चुनता है परिंदा।


Hindi Shayari on Flying Birds

जो हौसला रखते है आकाश को छूने की,
उन्हें परवाह नहीं होती है गिर जाने की.


घोसलें में बैठा पंछी नादान है,
उसे नहीं पता क्या उड़ान है,
जब वो पंख फैलाएगा तभी तो जानेगा
क्या उसकी असली पहचान है.


इसे भी पढ़े –

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button