ShayariStatus

पान शायरी स्टेटस | Paan Shayari Status in Hindi

Paan Shayari Status in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन पान शायरी स्टेटस आदि दिए ही है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

पान के पत्ते का आकार दिल ( Heart ) की तरह होता है, जिसका रंग मुख्यतः हरा और सफेद होता है. पान के पत्तो की कई किस्में आती है जिनमें कड़े, मुलायम, छोटे, बड़े, लचीले, रूखे आदि होते है. इनके स्वाद में भी अंदर होता है. पान को पत्तो में औषधीय गुण होते है.

पान का कारोबार करने वाले अच्छा खासा पैसा कमाते है. पान को विभिन्न प्रकार से खाया या चबाया जाता है. पान की मिठाई भी बनाई जाती है जिसे मीठा पान कहते है. पान में ढेर सारा बर्फ मसाले के साथ डालकर गर्मियों में लोग खाते है. कुछ जगहों पर पान में आग लगाकर जलती हुई पान खाते है.

Paan Shayari in Hindi

पान वाला भी क्या गजब ढाता है,
आप से पूछकर ‘चूना’लगाता है.


जो खाता है पान लखनऊ वाला,
वो हो जाता है प्यार में बावला.


पान शायरी

जब मैं गली के नुक्कड़ पर खाता हूँ मीठा पान,
महसूस ऐसा होता है जैसे बढ़ गया हो मुंह का शान.


पान खाते वक्त बोलना नही चाहिए,
किसी के मन में जहर घोलना नही चाहिए.


Paan Shayari

जो खाता है पान बनारस वाला,
खुल जाता है उसके बंद अक्ल का ताला.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button