पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
पेड़ पर शायरी ऊर्दू में | Shayari on Trees in Urdu
जीवन का आधार हैं वृक्ष
पृथ्वी का श्रृंगार हैं वृक्ष
प्राण वायु दे रहें हैं हम सभी को
ऐसे परम् उदार हैं वृक्ष
यह कैसा तरक्की का दौर आया है,
पढ़े-लिखे लोगो ने सबसे ज्यादा पेड़ कटवाया है.
पेड़ो को बाँध बंधन यह प्रण कर ले अभी,
रक्षा करेंगे प्रकृति की आज से हम सभी.
किसी हसीना से मोहब्बत करके सिर्फ़ दिल को ही जलाओगें,
दो-चार पेड़ लगा दो तो फल, फूल और छाया सब पाओगे।
ट्री स्टेटस | Tree Status in Hindi
सूखे पेड़ो की तुम्हें सुनाता हूँ मैं कहानी,
मर जाते है अगर देखभाल न हो और न मिले पानी,
सूखते पेड़ बदल रहे है हर जीवन की कहानी
ये हमारा फर्ज है नये पौधे लगाना और उनको देना पानी।
वो बूढ़ा पेड़ सदियों से अपना
सब कुछ तुम पर लुटाता रहा,
जब उसे काटने कुछ इंसान आये
तो वो रो-रो कर तुम्हे पुकारता रहा.
सूख गयें पेड़ है,
चिड़ियों की चहचहाहट अब सुनाई नहीं देती है,
मर रहा है इंसान और मार रहा है प्रकृति को
प्रकृति की आँसू इनको दिखाई नहीं देती है.
ऐ इंसान तूने क्या-क्या कर डाला,
हरे-हरे पेड़ो को भी काट डाला,
पर्यावरण को प्रदूषित बना डाला,
निर्दोष पक्षियों को भी मार डाला,
इसे भी पढ़े –
- मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari in Hindi
- Pareshan Shayari | परेशान शायरी | Pareshan Dil Shayari
- रूठना शायरी | Ruthna Shayari
- बेईमान शायरी | Beimaan Shayari