Shayari
बदला शायरी स्टेटस | Badla Shayari Status Quotes in Hindi

Badla Shayari in Hindi
किसी से बदला लेने का आनन्द
दो-चार दिन तक ही रहेगा,
लेकिन किसी को माफ़ क्र देने का
आनन्द जिन्दगी भर रहेगा.
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
ना शक्ल ही बदली न ही बदला मेरे किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया.
बदला वफाओ का देंगे बहुत सादगी से हम,
तुम हमसे रूठ जाओ और जिंदगी से हम.
बदला-बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है या किसी और से मुलाकत हो गई.
बदला शायरी
जुबान कड़वी ही सही मेरी, मगर दिल साफ़ है,
कब कौन कैसे बदला, सब का हिसाब है.
बदला तो दुश्मन लेते है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है.
मेरा बदला हुआ रवैया देख लेते है सभी,
उनके बदले बर्ताव को नही देखते कभी.
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबो की हंसी
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे.