Shayari
बदला शायरी स्टेटस | Badla Shayari Status Quotes in Hindi
बदला स्टेटस
न रुकी वक्त की गर्दिश, न जमाना बदला
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला.
बदला लेने में क्या मजा है, मजा तब है
जब तुम सामने वाले को बदल दो.
अभी तो मैं बदला हूँ,
मेरा बदला अभी बाकी है.
जो ना देते थे कभी जवाब उनके सलाम आने लगे,
जब वक्त बदला तो नीम पे भी आम आने लगे.
Badla Status in Hindi
जो दिल को नफ़रत की जहर में डुबाते है,
दुश्मन से बदला लेकर बड़ा ही पछताते है.
बदला न अपने आप को जो थे वही रहे,
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे.
बदला है वक्त, बदला है जिन्दगी का कायदा,
लोग मुस्कुरा कर उठाते है शराफत का फायदा.
बदला हुआ वक्त है, जालिम जमाना है,
यहाँ मतलबी रिश्तें है फिर भी साथ निभाना है.