बहस शायरी
मुझसे मेरी तन्हाई बोली
चलो जिन्दगी को तहस-नहस करते है,
वो मेरा ही है या फिर किसी और का
फिर से वही बहस करते है.
जिन्दगी की शांति तहस-नहस हो जाती है,
जब कभी गलती से बहस हो जाती है.
बहस यह सिद्ध करता है – “कौन सही है”
जबकि बातजीत यह तय करता है – “क्या सही है”.
Bahas Quotes in Hindi
बहस करते-करते यदि आप क्रोधित हो जाते है,
तो आप इससे अपने मन की शांति खो देते है,
आप उस वक़्त दूसरों को नही सुनते है जिसके
कारण आप कुछ नही सीखते है.
राजनीतिक मुद्दों पर बहस करने से कुछ नही बदलेगा,
अगर आप सचमुच में बदलाव लाना चाहते है तो सबसे
पहले खुद में और उसके बाद अपने परिवार में बदलाव लायें.
नारी से बहस जीती जा सकती है,
लेकिन मूर्ख से आप बहस करके
नही जीत सकते है.
Bahas Shayari
जो लोग काम करते है वो बहस नही करते है,
जो बहस करते है वो लोग काम नही करते है.
बहस करके समय बर्बाद करते नही है,
दिल तोड़कर जाने वाले को याद करते नही है.