QuotesShayariStatus

भैंस पर शायरी | Buffalo Shayari Status Quotes in Hindi

Buffalo ( Bhains ) shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भैंस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस का पालन किया जाता है. भैंस एक दुधारू पशु है और इसका रंग काला होता है. भैंस का दूध गाढ़ा होता है. ऐसे ज्यादातर भैंस शांत ही रहती है लेकिन कुछ गुस्सैल किस्म की ( मरकही ) होती है. भैंस के दूध को कई पोषक तत्व पाये जाते है. गाँव में भैंस और गाय का पालन होने की वजह से यहाँ शुद्ध दूध मिलता है.

Buffalo Shayari in Hindi

Buffalo Shayari in Hindi
Buffalo Shayari in Hindi | बफैलो शायरी इन हिंदी | भैंस पर शायरी

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे किसी छोटे दरवाजे में भैंस फंस गई है.


bhains-shayari
Bhains Shayari | भैंस शायरी | Buffalo Shayari

इतना मत खाओ कि
मोटा हो जाओ भैंस की तरह,
किसी दिन मुफ्त में फट जाओ
सिलेंडर गैस की तरह.


Buffalo Status in Hindi

Buffalo Status in Hindi
Buffalo Status in Hindi | बफैलो स्टेटस इन हिंदी | बुफैलो स्टेटस | भैंस स्टेटस

करना है तो करो इश्क़ जवानी में,
बुढ़ापे में किया तो गई भैंस पानी में.


गोबर फेकने के बहाने मिलने आती थी,
मोहब्बत के दुश्मनों ने भैंस ही बेच दी.


Buffalo Quotes in Hindi

अक्ल बड़ी या भैंस
गाँव का अनपढ़ भैंस चराने जाएँ,
घर आकर उसका ताजा दूध खाएँ,
शहर का पढ़ा-लिखा कुत्ता टहलाएं।


भैंस शायरी

भैंस शायरी
भैंस शायरी | Buffalo Shayari |

भैंस पार्लर चली जाए तो
बात नहीं कुछ ख़ास,
सुंदर दिखने की चाहत
क्या सिर्फ आपके है पास.


धीरे-धीरे गाँवों का भी शहरीकरण हो रहा है. लोग किसान से बिज़नेसमैन बनने की कोशिश में लगे हुए है. जिसकी वजह से घर के बुजुर्ग ही पशुपालन की जिम्मेदारी लेते है. इसलिए बहुत से लोग गाय और भैंस का पालन करना छोड़ रहे है. आने वाले कुछ वर्षों में गाँव में भी शुद्ध दूध मिलना मुश्किल हो जाएगा। पैकट का दूध गाँव तक पहँचने लगा है. लोगो के अंदर आलस्य बढ़ने लगा है.

जनसँख्या बढ़ रही है. घरों में अलगाव हो रहा है जिसके कारण घर का छोटा-छोटा हिस्सा सबको मिलता है. ऐसे में वहाँ पशुपालन करना बड़ा ही मुश्किल होता है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में अमीर या पैसे वाले लोग है वो पशुपालन में रुचि नहीं लेते है. वे अपना पैसा पशुपालन में नहीं डालना चाहते है. इसलिए आने वाले समय में गाँवों में भी शुद्ध दूध नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button