Buffalo ( Bhains ) shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भैंस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस का पालन किया जाता है. भैंस एक दुधारू पशु है और इसका रंग काला होता है. भैंस का दूध गाढ़ा होता है. ऐसे ज्यादातर भैंस शांत ही रहती है लेकिन कुछ गुस्सैल किस्म की ( मरकही ) होती है. भैंस के दूध को कई पोषक तत्व पाये जाते है. गाँव में भैंस और गाय का पालन होने की वजह से यहाँ शुद्ध दूध मिलता है.
Buffalo Shayari in Hindi
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे किसी छोटे दरवाजे में भैंस फंस गई है.
इतना मत खाओ कि
मोटा हो जाओ भैंस की तरह,
किसी दिन मुफ्त में फट जाओ
सिलेंडर गैस की तरह.
Buffalo Status in Hindi
करना है तो करो इश्क़ जवानी में,
बुढ़ापे में किया तो गई भैंस पानी में.
गोबर फेकने के बहाने मिलने आती थी,
मोहब्बत के दुश्मनों ने भैंस ही बेच दी.
Buffalo Quotes in Hindi
अक्ल बड़ी या भैंस
गाँव का अनपढ़ भैंस चराने जाएँ,
घर आकर उसका ताजा दूध खाएँ,
शहर का पढ़ा-लिखा कुत्ता टहलाएं।
भैंस शायरी
भैंस पार्लर चली जाए तो
बात नहीं कुछ ख़ास,
सुंदर दिखने की चाहत
क्या सिर्फ आपके है पास.
धीरे-धीरे गाँवों का भी शहरीकरण हो रहा है. लोग किसान से बिज़नेसमैन बनने की कोशिश में लगे हुए है. जिसकी वजह से घर के बुजुर्ग ही पशुपालन की जिम्मेदारी लेते है. इसलिए बहुत से लोग गाय और भैंस का पालन करना छोड़ रहे है. आने वाले कुछ वर्षों में गाँव में भी शुद्ध दूध मिलना मुश्किल हो जाएगा। पैकट का दूध गाँव तक पहँचने लगा है. लोगो के अंदर आलस्य बढ़ने लगा है.
जनसँख्या बढ़ रही है. घरों में अलगाव हो रहा है जिसके कारण घर का छोटा-छोटा हिस्सा सबको मिलता है. ऐसे में वहाँ पशुपालन करना बड़ा ही मुश्किल होता है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में अमीर या पैसे वाले लोग है वो पशुपालन में रुचि नहीं लेते है. वे अपना पैसा पशुपालन में नहीं डालना चाहते है. इसलिए आने वाले समय में गाँवों में भी शुद्ध दूध नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़े –
- बंदर पर शायरी | Monkey Shayari Status Quotes in Hindi
- जरूरत शायरी स्टेटस | Zaroorat Shayari Status Quotes in Hindi
- Gajar Ka Halwa Shayari in Hindi | गाजर का हलवा शायरी
- पनीर शायरी स्टेटस कोट्स | Paneer Shayari Status Quotes in Hindi