Shayari
मजबूर शायरी | Majboor Shayari in Hindi

मजबूर करना शायरी
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाएँ हमें इतना मजबूर कर दो.
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओ ने डुबो दिया.
बहाना कोई तो दे ऐ जिदंगी,
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं.
उम्र भर कुछ खाब दिल पर दस्तकें देते रहे,
हम कि मजबूर-ए-वफ़ा थे आहटें सुनते रहे.