मोबाइल दोहे | Mobile Doha Dohe in Hindi

Mobile Doha Dohe Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन मोबाइल दोहा दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मोबाइल एक तरफ जहाँ इंसान के ढेरों काम को आसान बना रहा है. वही दूसरी तरफ हमारा समय भी काफी बर्बाद कर रहा है. मनोरंजन के इतने साधन है कि ज्यादातर लोग अपना अधिकत्तर समय मोबाइल पर ही व्यतीत करते है. पढ़ने वाले छात्रों को मोबाइल से इतना प्रेम हो जा रहा है कि पढ़ाई छोड़कर सिर्फ मोबाइल चलाने में लग गए है.
मोबाइल चलाने की जानकारी होना अच्छी बात है. इस पर जरूरी कार्य करना भी अच्छी बात है. इसे पास रखना भी अच्छी बात है लेकिन पूरे दिन में कई घंटों तक फिल्म देखना और गेम खेलना अच्छी बात नहीं है. क्योंकि फिल्म देखने की आदत और Game खेलने की आदत बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर देती है.
मोबाइल दोहा | मोबाइल दोहे

जीवन में मोबाइल का जरूर करे उपयोग,
हानिकारक है जरूरत से ज्यादा इसका प्रयोग।
बड़का मोबाइल लेकर बबुआ हो गये है मस्त,
रिचार्ज कराने में ही हालत हो जा रही है पस्त।
मोबाइल पर व्यंग्यात्मक दोहे
सभी के बच्चे घुस रहे है, धीरे-धीरे मोबाइल में।
मम्मी-पापा भी ध्यान नहीं देते, रहते स्टाइल में।।
रात भर मोबाइल देखे, नींद कहाँ से आई।
पति-पत्नी संग है पर, मन में गहरी खाई।।
दे देते हैं मोबाइल, ताकि बच्चा रोने ना पाए।
खुद को रोक लो, कहीं बचपन ना खो जाए।।

खूब पढ़ो और कोशिश करो नौकरी पाने की,
मोबाइल खरीदने से पहले चिंता करो कमाने की.
बच्चों के हाथों में मोबाइल देकर बना रहे है कूल,
बच्चे मोबाइल पर गेम खेलकर जा रहे है फूल.
मोबाइल पर दोहे
मन बसा मोबाइल में, भूले जीवन के सार।
दिन भर इसको देखे, भूल गए घर-परिवार।।
मोबाइल के जाल में, फंसा सभी का मन।
अगर मना करो, तो फैलाएं नाग-सा फन।।
मोबाइल संग रात-दिन, खबरे रखते पल-पल की।
समय बर्बाद मत करो, थोड़ा तो सोचो कल की।।
Mobile Doha

मोबाइल ने आशिकी को कर दिया बड़ा आसान,
चिट्ठी पहुँचाने में आशिक होता था बड़ा परेशान।
मोबाइल इंटरनेट की क्रांति ने ऐसा किया कमाल,
कब देखा था चिट्ठी देते डाकिया याद नहीं वो साल.
Mobile Par Dohe
घर के हर सदस्य के हाथ में, है मोबाइल फोन।
कोई किसी से बात नहीं करता, सब साथ बैठे है मौन।।
मोबाइल से ज्ञान लो, दूर करो अज्ञान।
समय बर्बाद ना हो, इसका रखो ध्यान।।
सेल्फी लेकर घूम रहे है, जग में देखो लोग।
सुख देता मोबाइल, इसका हर कोई करता भोग।।

इंटरनेट की दुनिया का आप समझिये परिवेश,
ठगने के ऑनलाइन है बनाकर कन्या का वेश.
इक तरफ़ा प्रेम का मोबाइल रखता है ध्यान,
फोटो ज़ूम करके चुम्मा लेते आशिक महान।
मोबाइल व्यंग स्टेटस
सुबह-सुबह उठकर सभी लोग मोबाइल खोलते है,
कौन याद किया, किसने भेजा मैसेज, खूब टटोलते है.
फोन को कान से लगाकर घंटा-घंटा भर बतियाते है,
पूछ लो काम क्या करते है तो बड़ा ही खिजयाते है.
मोबाइल दोहे
मोबाइल के जितने फायदे, उतने ही है नुकसान,
प्रेमवश बच्चों को देते वक़्त हमेशा रहे सावधान।
बेरोजगारी को भुलाने का सबसे अच्छा यंत्र,
मन को बहलाने के लिए इसमें है ढेरों मन्त्र।
मोबाइल इस कदर कहर ढा रहा है,
अब तो हमारे रिश्तों के बीच में आ रहा है.
फर्जी इनकी देखों स्टाइल है,
जिनके हाथ में 24 घंटे मोबाइल है.
Mobile Dohe
मोबाइल पर ही लड़का-लड़की कर लेते है प्यार,
चिट्ठी, पत्री, गिफट-सिफट हो गए है सब बेकार।
मोबाइल पर व्यक्ति खुद का कर रहा अपमान,
लड़का बनकर लड़की ऑनलाइन है विराजमान।
Mobile Technology जिस प्रकार दिनों-दिन तरक्की कर रही है. उसे देखकर यही लगता है कि आने वाले समय में मोबाइल के दुनिया में मनोरंजन के कई नये साधन उपलब्ध होंगे। मोबाइल हमें बहुत सारी सुविधाएं देता है लेकिन जब जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते है तो समय की बर्बादी होती है. आँखों और स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. मोबाइल का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करें। मोबाइल से इस कदर रिश्ता मत जोड़िये कि दुनिया से रिश्ता टूट जाए.
आशा करता हूँ यह लेख मोबाइल दोहा | Mobile Doha in Hindi और मोबाइल दोहे | Mobile Dohe आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- चार्जर शायरी स्टेटस | Charger Shayari Status Quotes in Hindi
- राजनीति पर दोहे | Rajniti Par Dohe | Political Dohe
- 2 लाइन लव शायरी | 2 Line Love Shayari in Hindi
- Battery Shayari Status Quotes in Hindi | बैटरी शायरी स्टेटस कोट्स
- रूठना शायरी | Ruthna Shayari