Motivational
युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
Hausla Buland Shayari in Hindi
उठ बाँध कमर क्यों डरता है?
फिर देख खुदा क्या करता है…
अहंकार में इतना क्यों इतराने लगा है,
आज का युवा नशे में घर जाने लगा है.
मुसीबतों में जो जिया वो जीना सीख लिया,
जो वक्त के साथ चला वो जीतना सीख लिया।
हार कर निराश मत होना,
उम्मीद और विश्वास को मत खोना,
जिंदगी में चुनौती सिर्फ वीरो को मिलती है
बिना लक्ष्य प्राप्त किये चैन से मत सोना।
युवा जोश शायरी
“मैं कर नहीं सकता” कभी ये खुद से मत कहना,
अपने हृदय में उम्मीदों के दिए जलाये रखना।
मेहनत ही सफलता के दरवाजे खोलती है,
जिंदगी में खुशियों के रंग घोलती है.
लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान।
माँ-बाप अपने बच्चों को देते ये परामर्श है,
सुखी जीवन जीने का रास्ता सिर्फ एक संघर्ष है.
इसे भी पढ़े –
- मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari in Hindi
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
- जनसंख्या पर शायरी | Shayari on Population
- खुले बालों पर शायरी