राह पर शायरी | Raah Shayari in Hindi
Raah Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन राह शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े. जिन्दगी की राह में जो मुस्कुराते हुए चलते है, वही आगे चलकर इतिहास बदलते है. राहे आसान हो या कठिन लेकिन जिन्दगी के सफर को जारी रखना. क्योंकि सफर में ही मजा है ख़ुशी है. मंजिल तो महज एक छलावा है.
Raah Shayari in Hindi
राह इंसान को उसकी मंजिल तक पहुंचाते है
लेकिन गलत रास्ते मंजिल से बहुत ही दूर ले जाते हैं.
राह मिलेगी जरूर पहले भटक तो सही,
घर से निकलकर किसी मोड़ पर अटक तो सही.
राह में खतरे भी है लेकिन ठहरता कौन है,
मौत कल आती है आज आ जाये डरता कौन है,
तेरे लश्कर के मुक़ाबिल मैं अकेला हूँ
मगर फैसला मैदान में होगा के मरता कौन है.
राह शायरी
राह तकते हुए जब थक गई मेरी आँखें,
फिर तुझे ढूँढने मेरी आँख के आँसू निकले.
जिन्दगी की राह में कौन किसका होता है,
परछाई भी साथ छोड़ देती है जब अँधेरा होता है.
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुजरे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते.
राह पर शायरी
इश्क़ की राह में फिर से चलना सिखा दिया,
इश्क़ ने हमें फिर से अपना बना दिया.
दिल में किसी के राह किये जा रहा हूँ,
कितना हसीन गुनाह किये जा रहा हूँ.
खुदा की रहमत में अर्जिया नहीं चलती,
दिलो के खेल में खुदगार्जिया नहीं चलती,
चल ही पड़े है तो ये जान लीजिये हजूर
इश्क़ की राह में मनमर्जिया नहीं चलती.
राह शायरी इन हिंदी
उस ने मेरी राह न देखी और
वो रिश्ता तोड़ लिया,
जिस रिश्ते की खातिर मुझ से
दुनिया ने मुँह मोड़ लिया.
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पे जो सीधा और साफ हो.
Raah Shayari Hindi
तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,
इसलिए तो तुम्हे हम नजर नहीं आते.
आँखों में पानी रखों, होठों पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज देते हैं, सफ़र जारी रखो.
प्यार की राह में,
इश्क़ की चाह में,
एक दिन जरूर होंगे
अपने महबूब की बांह में.