शायर शायरी | Shayar Shayari
Shayar Shayari in Hindi – अधिकत्तर शायरों का दिल किसी न किसी वजह से टूटा होता हैं इसलिए उनके अल्फाजों में दर्द और अजीब सी कशिश होती है जो लोगो के दिलों को छू लेती हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन शायर शायरी ( Shayar Shayari ) दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
शायर शायरी | Best Shayar Shayari
जो शायर मोहब्बत के नग्में सुनता है,
वो अपने इश्क को कभी नहीं भुलाता है.
ये हसीनों जब भी किसी का दिल तोड़ना,
तो इस अदा से तोड़ना कि वो शायर बन जाए.
शायरों की यहीं कहानी है,
इनका जख्मी दिल किसी की निशानी है.
शायर हूँ सच्चाई को जरूर बताऊंगा,
नेता नहीं हूँ कि सच्चाई को छुपाऊंगा.
जिस शायर को शायरी से प्यार है,
वो हर अदा के मतलब निकालता हजार है.
दिल के दर्द को शायरी का अल्फ़ाज बना देता हूँ,
शायर हूँ जिन्दगी के हर तजुर्बे को बता देता हूँ.
ख़ुशी इस बात की है कि मैं शायर हो गया,
दुःख इस बात का नहीं कि तू बेवफ़ा हो गया.