Shopping
शॉपिंग शायरी | Shopping Shayari
पहले जब बीबी शॉपिंग के लिए कहती थी तो
“टाइम नहीं है” यह कहकर शॉपिंग के पैसे बचाते थे,
अब तो ऑनलाइन बाजारों ने हमे रूला दिया है
कमबख़्त ये पाँच मिनट में शॉपिंग कराते है.
इन लड़कियों को कौन समझाएं,
इतना शॉपिंग करती है पैसा कहाँ से लाएं।
उनके चेहरे की उदासी सिर्फ शॉपिंग से जायेगी,
और पूरे महीने की मेरी रातों की नींद उड़ जायेगी।
शॉपिंग करके पत्नी तो हो जाती खुशहाल,
बिल देखकर पति हो जाता है बेहाल।
पैसे ज्यादा नहीं थे जेब में उसके
फिर भी पूरा बाजार ख़रीद लाया था,
छोटी जरूरत वालो के दिल अक्सर बड़े हुआ करते है.
बेचारा गरीब पति
मोहब्बत इतनी आसान नहीं है दोस्त,
कभी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराकर देखना।
बीबी के शॉपिंग के समय गुस्सा होने वाले
पति से प्यार की उम्मीद करना बेवकूफी है.
इसे भी पढ़े –
- मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari in Hindi
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- पेड़ पर शायरी | Shayari on Tree in Hindi
- जनसंख्या पर शायरी | Shayari on Population
- खुले बालों पर शायरी