सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
Saflta Ki Shayari in Hindi – सफलता किसे कहते है? मेरी समझ से जिस इंसान को “प्रसिद्धि, पैसा और मन की शन्ति” मिल जाए वही सफल है. ये तीनों सिर्फ और सिर्फ परिश्रम के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है. इस पोस्ट में दी गई बेहतरीन सफलता की शायरी जरूर पढ़े.
सफलता की शायरी
वक्त भी बदलता है, तकदीर भी बदलती है,
परिश्रम से हाथों की लकीर भी बदलती है.
हवा का काम है बहना,
लोगो का काम है कहना,
हर दर्द तकलीफ सहना,
सिर्फ अपनी मंजिल की तरफ बढना.
वक्त तुम्हारी पहचान बतायेगा,
हर किसी के सवाल का जवाब मिल जायेगा.
Saflta Ki Shayari
ये दुनिया सिर्फ सफलता
की कहानी पढ़ती है,
माँ-बाप सिर्फ नाम देते है,
पहचान खुद बनानी पड़ती है,
वक्त अच्छा हो तो गैर भी साथ आ जाते है,
बुरा वक्त हो तो अपने भी औकात दिखाते है.
Saflta Shayari in Hindi
प्यादे भी राजा बनते है,
जो प्यादे ख्वाब बुनते है.
खुद की असफलता का दूसरों को मत दो दोष,
परिश्रम इतनी करो कि उड़ जाएँ सभी के होश.
Saflta Shayari
हर किसी के जीवन में
मुश्किल के पल आते है,
तभी तो हम खुश होकर
जीने का हुनर सीख पाते है.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं,
बस अपने काम से ही काम रखने लगा हूँ मैं.