समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
Time Wasting Shayari in Hindi ( समय की बर्बादी पर शायरी ) – हेलो दोस्तों, इस पोस्ट में समय की बर्बादी पर शायरी दी गई है. इन शायरी को जरूर पढ़े. आशा करता हूँ आपको पसंद आयेंगे.
समय की कीमत का पता तब तक नही चलता है जब तक आप पैसा कमाने न लग जायें. क्योंकि जब आप कही काम करते है तो आपकी क्षमता के अनुसार एक निश्चित समय में किये गये कार्य का मेहनताना मिलता है. बहुत से लोग अपने समय को पुरानी बातों को सोचकर, जीवन में किसी बुरे घटना को सोचकर, अपनी कमियों को सोचकर, अपने परिवार के हालात को सोचकर दुखी रहते है. और कुछ नही करते है सिर्फ समय को बर्बाद करते है.
हर इंसान को अपनी क्षमता अनुसार कार्य करना चाहिए. अपने समय को मूल्यवान बनाना चाहिए. चाहे पैसा कमाकर या कोई अच्छा कार्य करके. आप सिर्फ कोशिश करना शुरू कर दे यकीन मानिए आपकी जिन्दगी बदल जायेगी. मेहनत करने का फल तुरंत नही मिलता है, लेकिन जब मिलता तो बड़ा ही सुखद होता है.
Time Wasting Shayari
समय को बर्बाद करने वाला खुश कहाँ रहता है,
अस्त-व्यस्त जीवन होता है वह जहाँ रहता है.
जो समय को बर्बाद करके जश्न मनाते है,
बुरा वक्त आता है तो अकेले में आंसू बहाते है.
समय की बर्बादी पर शायरी
कमबख्त समय लौट कर आता नहीं,
दिल हजारों गलतियाँ करके पछताता नहीं.
वक्त सबसे ज्यादा कीमती होता है,
जिसे गरीब चंद रूपयों में बेच देते है.
Time Wasting Shayari in Hindi
बर्बाद वक्त का हिसाब मत कर,
जीवन बदल जाये कुछ ऐसा काम कर.
हर इंसान का बुरा वक्त जरूर बदलता है,
जो अंधेरों से लड़ता है वो सूरज बनकर निकलता है.
इसे भी पढ़े –
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस