हॉर्लिक्स शायरी | Horlicks Shayari

हॉर्लिक्स शायरी | Horlicks Shayari – इस आर्टिकल में होर्लिक्स शायरी दिए हुए है. बचपन में जब बच्चों को दूध पीना अच्छा नहीं लगता है तब उन्हें होर्लिक्स मिला कर दिया जाता है. इससे दूध का स्वाद बढ़ जाता है और दूध में पोषक तत्वों की मात्रा भी बढ़ जाती है.
होर्लिक्स में कैल्शियम, विटामिन डी, फॉस्फोरस, प्रोटीन, पोटैशियम, आयरन, विटामिन सी, विटामिन ए, आयोडीन, विटामिन बी6, विटामिन बी12, फॉलिक एसिड, कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन बी1, विटामिन बी2, नियासिन, बायोटिन, पैंटोथेनिक एसिड, सोडियम, क्लोराइड, विटामिन इ, सेलेनियम, कॉपर, ज़िंक आदि पोषक तत्व पायें जाते है. इससे स्वस्थ्य हड्डियां, स्वस्थ्य दिमाग, मजबूत मसल्स और शरीर ऊर्जावान होता है. हॉर्लिक्स को दूध में मिलाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
हॉर्लिक्स कई फ्लेवर (स्वाद) में आता है जैसे क्लासिक माल्ट ( Classic Malt ), चॉकलेट फ्लेवर (Chocolate flavor) आदि. महिलाओं के लिए विमेंस प्लस हॉर्लिक्स ( Women’s Plus Horlicks ) आता है. इसके अलावा और भी कई प्रकार के हॉर्लिक्स आते है.
हॉर्लिक्स शायरी

मेहनत करने वालों से कमजोरी रहती है दूर,
हर दिन दूध में मिलाकर हॉर्लिक्स पीते है जरूर।
Mehanat Karne Walon Se Kamjori Rahti Hai Door,
Har Din Doodh Me Milakar Horlicks Peete Hai Jaroor.
बच्चों की पढ़ाई में जोश भर दे,
बड़ों की थकान को दूर कर दे,
जिसने हॉर्लिक्स संग सेहत बनाई,
उसके जिंदगी में खुशहाली आई।
थकावट को भूले,
जोश रहे बरकरार,
हॉर्लिक्स पियो
बनो तंदुरुस्त हर बार।
Horlicks Shayari

जिंदगी में जीत हो जायेगी फ़िक्स,
अगर हर दिन दूध में पीओगे हॉर्लिक्स।
Jindagi Me Jeet Ho Jayegi Fix,
Agar Har Din Doodh Me Peeoge Horlicks.
Women Horlicks shayari in hindi
वीमेन हॉर्लिक्स सपनों को नई उड़ान देती है,
वीमेन हॉर्लिक्ससेहत को नई पहचान देती है,
हर नारी को जीतने का विश्वास देती है,
वीमेन हॉर्लिक्स मजबूती का एहसास देती है।
जो हर कदम पर ताकत बढ़ाए,
जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाए,
जिंदगी के मुश्किलों से ना घबराए
वीमेन हॉर्लिक्स हरदम साथ निभाए।
Horlicks Shayari for Children in Hindi
बच्चे को घर का ताजा खाना खिलाएं,
बच्चा खूब खेले, ऐसा माहौल बनाएं,
यदि बच्चे में शारीरिक कमजोरी नजर आएं
तो डॉक्टर की सलाह से हॉर्लिक्स पिलाएं।
हर घूंट में पोषण,
हर घूंट में जान,
हॉर्लिक्स से मिले
सेहत का वरदान।
Horlicks Funny Shayari in Hindi
जवानी में हर कोई चाहता है इश्क़ और प्यार,
इस चक्कर में हो जाते है कमजोरी के शिकार,
खुद को कमजोर समझकर मत हो निराश
दूध में मिलाकर पियों हॉर्लिक्स मेरे यार।
हॉर्लिक्स बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग खाते है. बहुत से लोग इसे दूध में मिलाकर पीते है तो बहुत से लोग इसे सूखा ही कहते है. क्योंकि हॉर्लिक्स के कुछ फ्लेवर बड़े ही अच्छे होते है. विद्यार्थियों को अपनी खान-पान की दिनचर्या में हॉर्लिक्स को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ती है.
इसे भी पढ़े –
- पहलवान शायरी स्टेटस | Pahalwan Shayari Status Quotes in Hindi
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi
- निडर शायरी स्टेटस | Nidar Shayari Status Quotes in Hindi
- युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi