5G Network Shayari Status in Hindi | 5G नेटवर्क शायरी स्टेटस

5G Network Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में 5G Network Technology Shayari Status in Hindi में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मीडिया के अनुसार वर्ष 2021 के मध्य या अंतिम महीनों में 5G नेटवर्क पूरे भारत में शुरू हो जाएगा. लोग बड़ी ख़ुशी में है, यह जानकर कि पूरा फिल्म अब एक मिनट में डाउनलोड हो जाएगा. मुझे समझ में नही आता है कि हम भारतीय चीजों को अलग नजर से ही देखते है. भारतीय बेकार या थर्ड ग्रेड की फिल्म और विडियो देखकर सबसे ज्यादा समय बर्बाद करते है. उसके बाद सड़कों पर उतर कर सरकार से रोजगार की भीख मांगते है.
नई टेक्नोलॉजी आ रही है. अब भारत के युवाओ को जागृत होना चाहिए और अपने हुनर को दिखाना चाहिए. भारतीय फ़िल्म को देखकर हम बड़े हुए है. हम मेहनत भी नही करते है और इतने आशा वादी होते है कि लगता है कोई अमीर लड़की को मुझसे प्यार हो जाएगा और उसकी प्रॉपर्टी पाकर मैं अमीर बन जाऊँगा. 5G नेटवर्क के साथ अपनी सोच बदलने की जरूरत है. फ़िल्में हमने बहुत देख ली. अब जरूरत है कि सोचे 5G नेटवर्क आने पर हम इसका किस प्रकार से लाभ उठा सकते है.
5G Network Shayari in Hindi
पापा जी, चाचा जी सब व्यस्त है मोबाइल पर जी,
ये तो 4 जी है, सोचो क्या हाल होगा जब आएगा 5 जी.
4G ने रिश्तों में इतनी दूरियां बढ़ाई है,
5G जब आएगा तब रिश्तों में खाई नजर आएगा.
5G Network Status in Hindi
4G के बाद 5G आने से क्या फर्क पड़ेगा,
फिल्म और विडियो तब भी देखते थे, अब भी देखेंगे.
इन्टरनेट की स्पीड दिनों दिन तेज होती जा रही है,
और इंसान की स्पीड उतनी ही कम होती जा रही है.
5G Network Technology Shayari in Hindi
5G आने वाली है, लोग ख़ुशी मना रहे है
1 मिनट में फिल्म डाउनलोड होगा बता रहे है.
अगर आप इन्टरनेट चलाते है,
और पैसा नही कमाते है,
तो आप 4G और 5G के चक्कर में ना पड़े
समय बर्बाद करते है और पैसा भी खर्च करवाते है.
इस पोस्ट में पढ़े – 5G Shayari, 5G Network Shayari, 5G Status, 5G Network Status, 5G Network Technology Shayari in Hindi, 5G Network Technology Status in Hindi, 5जी शायरी, 5जी स्टेटस, 5जी नेटवर्क शायरी आदि दिए हुए है.
इसे भी पढ़े –
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- Hume To Apno Ne loota Funny Whatsapp Status Shayari | हमें अपनों ने लूटा का मजेदार वर्जन
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi