Shayari

प्यार की कीमत शायरी | Pyar Ki Kimat Shayari in Hindi

Pyar Ki Kimat Shayari in Hindi – इस आर्टिकल में प्यार की कीमत शायरी दी गई है. इन शायरी को जरूर पढ़े. प्यार की कीमत वही जानते है जो प्यार के बाद बिछड़ जाते है.

प्यार एक ऐसा विषय है जिसके बारें जिनता लिखा, पढ़ा और कहा जाएँ उतना ही कम है. जवानी जैसे ही शुरू होती है वैसे ही प्यार की कीड़े बिलबिलाने लगते है. और हर हीरो एक हीरोइन की तलाश में लग जाता है. कुछ सफल होते है और कुछ असफल होते है. कुछ इकतरफा मोहब्बत करके दिल को समझा लेते है. मगर सबका प्यार बड़ा ही कीमती होता है. प्यार का हर एहसास अनमोल होता है.

प्यार की कीमत भला कोई इन्सान कैसे बता सकता है. इसकी कीमत कोई कैसे लगा सकता है. प्यार को तो ईश्वर का रूप माना जाता है. जिसे इस धरती पर सच्चा प्यार हो जायें. वह यह मान ले कि उसने ईश्वर की प्राप्ति कर ली है. उसका जीवन धन्य हो गया है.

Pyar Ki Kimat Shayari in Hindi

जीवन में प्यार की कीमत क्या होती है,
बिना प्यार के जिंदगी, जिंदगी नही होती है।


जो समझ ना पाये उसे समझाया नही जाता,
प्यार की कीमत सबको बताया नही जाता।


Pyar Ki Kimat Shayari

प्यार की कीमत तुम नही समझ पाओगे,
तुम्हें तो दौलत की हवस ने जकड़ रखा है।


इस महंगाई के दौर में प्यार की कीमत
शादी के पहले तक ही ज्यादा होती है,
शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ती है
और प्यार की कीमत आधा होती है।


प्यार की कीमत शायरी

जो चेहरे को देखकर मोहब्बत करे,
उसे प्यार की कीमत कैसे पता होगी।


किसी की याद में कोई खुद को भूल जाये,
ऐसे प्यार की कीमत किसी को क्या बताये।


Pyar Ki Kimat Shayari Hindi

माँ-बाप का कभी दिल मत दुखाना,
उनके प्यार की कीमत कुछ इस प्रकार चुकाना।


हर रिश्ते में प्रेम होता है,
इसलिए जीवन में चैन होता है।


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button