Status

पानी स्टेटस | Water Status in Hindi

Water Status in Hindi – इस आर्टिकल में पानी स्टेटस दिए हुए है. शायद हमने पानी की कद्र नही की इसलिए आज पीने का पानी बोतल में बिक रहा है. पानी की कीमत को जाने और व्यर्थ पानी को खर्च ना करें.

जल ही जीवन है. सोचो यदि पीने के लिए स्वच्छ पानी न हो तो इस पृथ्वी पर सभी जीवों का क्या हाल होगा? सोचो अगर खेतों के लिए सीचने का पानी न हो तो अनाज कैसे पैदा होगा? अगर गर्मी में नहाने के लिए पानी ना हो तो सोचो पूरा दिन इंसान का क्या हाल होगा? गर्मी की चिलचिलाती धुप में आप को प्यास लगे और पानी न मिले तो क्या हाल होगा? यह सारे प्रश्न जल के महत्व को दर्शातें है.

कई देशों में पीने योग्य स्वच्छ जल की समस्या शुरू हो गई है. वहाँ पर अन्य पेय पदार्थों से महँगा जल बिकता है. भारत में भी स्वच्छ पीने योग्य पानी 2 रूपये लीटर से लेकर 20 रूपये लीटर बिकता है. आने वाले समय में पानी की कीमत और बढ़ेगी.
भविष्य में पानी का अभाव ना हो इसलिए समुद्र की पानी पर रिसर्च चल रहा है ताकि इसे पीने के योग्य बनाया जा सके. कई देश समुद्र के पानी को पीन योग्य बनाकर पीते है. पानी का जल स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. एक-दो दशक पहले 70 फुट पर साफ़ पीने का पानी निकलने लगता था. अब 170 से ऊपर ले जाने पर पीने का पानी निकलता है.

Water Status in Hindi

इंसान कहाँ होश में होते है,
डूबते है तो पानी को दोष देते है.


पानी प्यास बुझायें तो अच्छा लगता है,
प्यार जीवन भर साथ निभायें तो सच्चा लगता है.


पानी स्टेटस

जितने राज आँखों के पानी में होता है,
उतने राज दरियाँ के पानी में कहाँ होता है.


बयाँ करती है हर शख्स की कहानी,
किसकी नशों में खून है किसकी नशों में पानी.


Pani Status in Hindi

मैं जानता हूँ कौन कितने पानी में है,
मैं जानता हूँ कौन कितनी परेशानी में है.


नल से निकले तो प्य्यास बुझाता है पानी,
अपनी सीमाओं को तोड़कर निकले तो तबाही लाता है पानी.


Pani Status

आंसू आँखों से निकल जाएँ तो पानी बन जाता है,
अगर सीमओं को तोड़कर निकल जाएँ तो कहानी बन जाता है.


जब पानी की कीमत इंसान को समझ में नहीं आई,
तब बंद बोतलों के पानी ने सबको अपनी कीमत बताई.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button