Mithai Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन मिठाई शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
मिठाई का नाम लेते ही मुँह में एक मिठास का अनुभव होता है. बाजार में मिठाई की सजी दुकाने देखकर हर किसी के मुँह में पानी आ जाता है. बहुत सारे लोग खाने के बाद मिठाई का सेवन करते है. जिन लोगो को मीठा खाना पसंद होता है. वे लोग सुबह-सुबह चना और जलेबी खाना पसंद करते है.
त्यौहारों पर मिठाई खाने का अपना अलग ही मजा होता है. कई त्यौहार ऐसे होते है जिनमें आप जब दूसरों के घर जाते है तो आपको खाने में मिठाई जरूर मिलती है. जैसे दिवाली, होली, रक्षाबंधन आदि ऐसे त्यौहार है. इन त्यौहारों पर हर घर के लोग मिठाई खरीद कर लाते है. मिठाई के बारें में और क्या ज्यादा लिखूँ. इससे हर कोई परिचित है.
Mithai Shayari
दुकान की मिठाई को कम खाया करों,
अपने शरीर को रोगों से बचाया करों.
जो जरूरत से ज्यादा खाते है मिठाई,
वही बाद में खाते है सुगर की दवाई.
दिल परेशान हो और दिमाग में निराशा हो छाई,
दिल खुश हो जाएगा अगर खा लो कोई अच्छी मिठाई.
Mithai Status
कुछ लोग बड़े प्यार से बाते करते है,
हर किसी की जिन्दगी में मिठास भरते है.
घर पर मिठाई बनाने का मन नही करता है,
और बाहर की मिठाई खाने का मन नही करता है.
Mithai Quotes in Hindi
बाजार में बिकने वाले मिठाई हानिकारक
पाउडर और केमिकल से बनाये जाते है.
इनको खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारी
से शरीर ग्रसित हो जाता है.
मिठाई डुप्लीकेट भले ही हो,
पर स्वाद असली वाला ही होता है.
जितने ज्यादा दिन बाद आप मिठाई खायेंगे,
आपको मिठाई खाने का स्वाद उतना ही
अधिक आएगा.
इसे भी पढ़े –
- समय की बर्बादी पर शायरी | Time Wasting Shayari in Hindi
- शादी के पहले की शायरी | Shadi Ke Pahle Ki Shayari
- शादी के बाद की शायरी | Shadi Ke Baad Ki Shayari
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari