Bahas Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बहस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और मुखों से बहस पर शायरी आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करे.
जब किसी के विचार किसी दुसरे व्यक्ति से नही मिलते है तो बहस शुरू हो जाती है. बहस में लोग अपने-अपने तर्कों को सही सिद्ध करना चाहते है. राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर बहस हो जाता है. जो जिस पार्टी को सपोर्ट करता है. वो उसके तारीफ़ में कोई कसर नही छोड़ता है. बहस कहीं भी किसी से भी हो सकता है. बहस का कोई परिणाम नही मिलता है. केवल सिर दर्द होने लगता है. इसलिए सबको बहस से बचने का प्रयास करना चाहिए.
बहस शांति पूर्वक हो तो इससे ज्ञान बढ़ता है. मगर क्रोध और उत्तेजित होकर बहस करना कई बार झगड़े का कारण बन जाता है. कई अपनी बातों को सही साबित करने के लिए हम एक-दुसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करते है. इससे रिश्तों में कटुता आ जाती है. गाँव में कुछ लोग बेवजह चौराहे पर जाकर पूरा दिन बहस करते है. जैसे इनके पास कोई जिम्मेदारी और काम ही ना हो. बहस अच्छा भी होता है और बुरा भी होता है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का बहस करते है.
Bahas Shayari in Hindi
खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे,
अगर दूसरों से करोगे तो
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे.
मजहब पर मैंने कभी बहस की ही नही,
इतनी फालतू अक्ल मुझमें थी ही नही.
बिना मेहनत के जिन्दगी में कुछ सीख नही सकते हो,
लड़कियों से बहस करके तुम कभी जीत नही सकते हो.
Bahas Status in Hindi
बहस करने से सवालों का हल नही मिलता है,
बिना मेहनत के सुख का फल नही मिलता है.
बोली बता देती है इंसान कैसा है,
बहस बता देता है ज्ञान कैसा है.
पेट में अभी फ़ूड नही है,
बहस करने का मूड नही है.
मूर्ख से बहस पर शायरी
मूर्खों से बहस करके कुछ नही पाओगे,
सिर्फ खुद को अपनी नजरों में गिराओगे.
मूर्खों को चुप केवल आपकी सफलता करा सकती है,
आजकल बेवजह हर कोई बहस कर लेता है.
मूर्खों से बहस करना
मूर्ख बहस करते वक़्त इतना चिल्लाते है,
आपकी सही बात को शोर में दबाते है.