QuotesShayariStatus

चार्जर शायरी स्टेटस | Charger Shayari Status Quotes in Hindi

Charger Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चार्जर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े.

चार्जर एक छोटा-सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका प्रयोग मुख्यतः मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने में किया जाता है. ब्रांडेड कंपनी के चार्जर काफी अच्छे होते है और ज्यादा दिन चलते है. जबकि लोकल कंपनी के चार्जर जल्द ही खराब हो जाते है या ठीक से मोबाइल बैटरी को चार्ज नहीं करते है. कई चार्जर इतने खराब होते है कि जल जाते है. आजकल कुछ चार्जर ऐसे भी आते है जो मोबाइल को कम समय में ही चार्ज कर देते है.

Charger Shayari in Hindi

Charger Shayari in Hindi
Charger Shayari in Hindi | चार्जर शायरी इन हिंदी

एक ही जगह इंसान
अपनी गलती पर बड़ा पछताता है,
जब मोबाइल चार्जर में लगाकर
बटन ऑन करना भूल जाता है.


आजकल तो चार्जर भी नहीं
इतनी जल्दी खराब होता है,
जितनी जल्दी रिश्तों में
शक और सवाल-जवाब होता है.


हम तुम्हारा साथ कुछ इस तरह से निभाएंगे,
तुम अगर फ़ोन बनो तो हम चार्जर बन जाएंगे।


Charger Status in Hindi

Charger Status in Hindi
Charger Status in Hindi | चार्जर स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी में दोस्ती एक ऐसा चार्जर है,
जो खुशियों की बैटरी डाउन नहीं होने देती है.


ना जाने कैसे लोग भागकर शादी कर लेते है,
यहाँ बेड से उठकर चार्जर लगाने में भी आलस्य आ रहा है.


आदमी कितना भी अमीर हो,
बैटरी डाउन होने पर चार्जर
माँगने में शर्म नहीं करता है.


Charger Quotes in Hindi

तुम एक चार्जर की तरह हो
जब तुमको देखता हूँ तो
मेरा दिल खुशियों से
पूरी तरह चार्ज हो जाता है.


जब इंसान की बैटरी
डाउन होती है,
तो एक अच्छी नींद ही
उसे चार्ज कर पाती है.


चार्जर स्टेटस

आज मुझे डिजिटल सजा मिली है,
मेरी माँ ने मेरा चार्जर छुपा दिया है.


इसे भी पढ़े –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button