
Online Class Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ऑनलाइन क्लास शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
इंटरनेट क्रांति के बाद बहुत-सी ऐसी सुख-सुविधाएं इंसान को मिली जो एक वरदान साबित हुई. लॉकडाउन के दौरान “ऑनलाइन क्लास” का प्रचलन काफी बढ़ गया। जो बच्चे टेक्नोलॉजी के बारें में बहुत कम जानते थे वो आज ऑनलाइन क्लास ( Online Class ) कर रहे है. इसमें भी बच्चे सुबह-सुबह तैयार हो जाते है और नास्ता करने के बाद लैपटॉप या मोबाइल के सामने बैठकर अपनी पढ़ाई करते है. जिन लोगो को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है उन्हें थोड़ी-बहुत दिक्क्त होती है. लेकिन बाद उन्हें भी समझ में आ जाता है कि ये कितना आसान है.
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते है या किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो आप उसकी तैयारी ऑनलाइन क्लास के द्वारा कर सकते है. ऑनलाइन क्लास के द्वारा तैयारी करने पर फीस भी कम लगता है. एक से एक अच्छे टीचर के ज्ञान का लाभ मिलता है. आजकल ऑनलाइन बिज़नेस भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले भविष्य में ऑनलाइन क्लास की डिमांड काफी बढ़ने वाली है.
इस पोस्ट में ऑनलाइन क्लास शायरी, ऑनलाइन क्लास स्टेटस, ऑनलाइन क्लास कोट्स, ऑनलाइन क्लास पर अनमोल विचार, Online Class Shayari in Hindi, Online Class Status in Hindi, Online Class Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
Online Class Shayari in Hindi

ऑनलाइन क्लास में दो तरह की खौफ सताती है,
एक तरफ माँ तो दूसरी तरफ़ टीचर नजर आती है.
Online Class Me Do Tarah Ki Khauf Sataati Hai,
Ek Taraf Maa To Doosri Taraf Teacher Nazar Aati hai.

बच्चों को लॉकडाउन में कुछ इस तरह सताया गया,
स्कूल बंद हो गया तो ऑनलाइन क्लास चलाया गया.
Bachchon Ko Lockdown Me Kuchh Is Tarah Sataya Gaya,
School Band Ho Gya To Online Class Chalaya Gaya.
Online Class Status in Hindi

घर ही घर में रहकर पक गया हूँ,
ऑनलाइन क्लास करके थक गया हूँ.
Ghar Hee Ghar Me Rahakar Pak Gaya Hoon,
Online Class Karke Thak Gaya Hoon.
ऑनलाइन पढ़ाई में जब मैडम प्रश्न पूछती है,
तब ना जाने क्यों आवाज नहीं आती है.
Online Padhai Me Jab Maidam Prashan Poochhti Hai,
Tab Naa Jaane Kyon Aawaj Nahin Aaati Hai.
Online class shayari on life
टेक्नोलॉजी की तरक्की ने इंसान को
सिखा दिया है इक नया अंदाज,
हर कोई घर बैठे भी पढ़ाई कर सकता है
ज्वाइन करके ऑनलाइन क्लास।
ऑनलाइन क्लास सब कुछ सिखाता है,
हमारे समय को भी काफी बचाता है,
पर असली मजा तो स्कूल में
दोस्तों के संग बैठकर पढ़ने में आता है।
Online Class Quotes in Hindi
ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्कूल वाले
व्हाट्सऐप पर कुछ पढ़ाई का नोट्स
भेजकर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे है
क्योंकि फीस लेने का समय नजदीक
आए रहा है.
ऑनलाइन क्लास का सबसे बड़ा फायदा
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हुआ. अब उनके
टीचर किसी तरह की गलती पर उनकी
पिटाई नहीं कर सकते है.
ऑनलाइन क्लास शायरी
कभी स्पीड स्लो का बहाना,
कभी कैमरा खराब,
ऑनलाइन क्लास में एक सवाल के
मिलते है कई जवाब।
इंटरनेट का सहारा है,
क्लास अब ऑनलाइन है,
आज मन नहीं लग रहा है पढ़ाई में
लगता है लड़कियां ऑफलाइन है।
Online class shayari attitude
ऑनलाइन क्लास में टीचर बोले,
सभी बच्चे ध्यान से पढ़े,
मैंने चिल्लाकर कहा –
पहले नेटवर्क तो सही से पकड़े।
गलतफहमी में है घर वाले,
कि पढ़ाई में करता हूँ मेहनत हार्ड,
ऑनलाइन क्लास में सोता हूँ
क्योंकि कर लेता हूँ पूरा रिकॉर्ड।
Online class shayari for students
कैमरा ऑफ, माइक म्यूट,
स्टूडेंट्स हो गए है बड़े कूल,
ऑनलाइन क्लास में
अब नहीं रहा कोई रूल।
कभी नेटवर्क इश्यू,
कभी बिजली गुल,
ऑनलाइन पढ़ाई में
बहाने चलते है फुल।
इसे भी पढ़े –
- ख्याली पुलाव शायरी | Khayali Pulao Shayari
- चुनौती शायरी स्टेटस | Chunauti Shayari Status Quotes in Hindi
- युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- इंटरनेट शायरी स्टेटस | Internet Shayari Status Quotes in Hindi
- 5G Network Shayari Status in Hindi | 5G नेटवर्क शायरी स्टेटस