Dil Dukhana Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में दिल दुखाना पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
इंसान एक ऐसा जीव है जिसमें विवेक और बुद्धि होती है। इसलिए हर इंसान को इंसान के प्रति करुणा का भाव रखना चाहिए। हमें किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए। परन्तु दिल दुखाने में उस इंसान की भलाई है, उसकी उन्नति है तो दिल दुःखा देना इतना भी बुरा नहीं होता है। किसी का दिल दुखाने के पीछे आपका उद्देश्य उसके जीवन को ऊँचा उठाना है तो दिल दुखाना सही है। यदि दिल दुखाने का उद्देश्य अपने अहंकार को संतुष्ट करना है तो रूक जाइए। किसी का दिल यूँ ही मत दुखाएं। वरना आपको भी वही लौटकर मिलेगा।
Dil Dukhana Shayari
तेरी याद में आँसू नहीं बहाएंगे,
अपने दिल को भी खूब दुखायेंगे,
तुझे जो हुश्न का इतना गुरुर है,
यकीन कर तुझे इक दिन भुलायेंगे।
जब दिल दुखता है
तो दूसरों को हँसा देते है,
उसकी हँसी देखकर
अपना दुःख भुला देते है।
Dil Dukhane Wali Shayari
बड़े नादान है दुनिया वाले
दिसंबर की ठंडी में गर्मी जून की ढूँढ़ते है,
बेवजह किसी का दिल दुखाकर
अपने लिए कुछ पल सुकून की ढूँढ़ते है।
Dil Dukhana Status
मासूम दिल दुखाकर गर तुम खुशियाँ मना रहे हो,
खुदा की नजर में खुद को गुनहगार बना रहे हो।
मैंने तुझे तो इश्क़ करना सिखाया था,
तूने ना जाने कहाँ से दिल दुखाना सीख लिया।
प्यार के रिश्तों में अगर मासूम दिल दुखने लगे,
तो इसे इक खूबसूरत मोड़ पर छोड़ देना चाहिए।
जिंदगी भले ही अकेले-तन्हा गुजारना पड़े,
पर खुदा करे किसी का दिल ना दुखाना पड़े।
वो अपनी झूठी जीत पर इतराता रहा,
दिल रोता रहा और वो मुस्कुराता रहा।
Dil Dukhana Quotes in Hindi
प्यार भरे रिश्तें को संभालना,
तब तक आसान लगता है,
जब तक आप अपना दिल
दुखाकर किसी को खुश रखते है।
अहंकार के वशीभूत होकर
किसी का दिल नहीं दुःखाना
चाहिए। क्योंकि वक़्त और
प्रकृति अहंकार का विनाश
कर देती है।
उस इंसान का कभी दिल
मत दुखाना जिसकी कड़वी
बातों में सिर्फ तुम्हारी ही
भलाई छिपी होती है।
दिल दुखाना शायरी
इस अहंकार ने सबको बड़ा सताया है,
इस अहंकार ने सबको बड़ा लड़ाया है,
इसे खुद पर भारी मत पड़ जाने देना
इस अहंकार ने बड़ा दिल दुखाया है।
मेरी हर बात दोस्तों को बताता है,
नाराज हो जाऊं तो प्यार से मनाता है,
मुझे पता है वो प्यार नहीं करता है
मेरे दिल से खेलता है और दुखाता है।
दिल दुखाना स्टेटस
दिल दुखाकर जो अहंकार में मुस्कुराते है,
ऐसे लोग धीरे-धीरे दिल से उतर जाते है।
दिल दुःखे तो किसी का दिल मत दुखाना,
किसी को रोता देख लो तो उसे जरूर हँसाना।
दिल दुखाने का हुनर मुझे अभी आता नहीं,
जो दिल से खेले उससे प्यार निभाता नहीं।
इसे भी पढ़े –
- Dil Se Khelna Shayari | दिल से खेलना शायरी
- दिल को जलाने वाली शायरी | Dil Ko Jalaane Wali Shayari
- पहले प्यार की शायरी | Pehle Pyar Ki Shayari
- Love is Waste of Time Shayari in Hindi