Paisa Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन पैसा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
इंसान की जिन्दगी पैसे के चारों तरफ घूमती हुई नजर आती है. पैसे के लिए इंसान अपने स्वास्थ्य को कुर्बान कर देता है. अपने सगे-सम्बन्धियों तक की हत्या कर देता है. ऐसा प्रतीत होता है कि पैसा ही सब कुछ है. क्या आपने कभी सोचा है कि इन कागज के टुकडों ने इंसान के जीवन में कितना जहर घोला है? जेब में कम पैसा रहता है तो इंसान पूरे दिन मेहनत करता है और जरूरत भर की कमाई करके चैन से सो जाता है. और जिनके पास ज्यादा पैसा होता है. उसे बहुत सारी चिंतायें सताती रहती है. यहाँ तक रात को चैन की नींद भी नहीं आती है. पैसे वाले लोग सुकून पाने के लिए बहुत सारे उपाय करते है परन्तु अपने लालच का त्याग नहीं कर पाते है. पैसे का सबसे उत्तम उपयोग है जरूरतमन्द को दान देना. पैसे का दूसरा सबसे उत्तम उपयोग है उसका भोग करना. यदि आप यह दोनों नहीं कर रहे है. तो आप पैसे का नाश कर रहे है.
जिन्दगी में जीवन से बड़ा पैसे को मत समझ लेना वरना जिंदगी बड़ी ही बेकार सी लगने लगेगी. पैसे की वजह से रिश्तों को मत तोड़ना. हर रिश्तें के महत्व को समझना. पैसा तो आता जाता रहता है. किस्मत जब बदलती है तो राजा, रंक हो जाता है और रंक, राजा हो जाता है. बस इतना समझना पैसा जीवन में सब कुछ नहीं है पर पैसे के बिना भी जीवन नहीं है. पैसे को उतना महत्व देना जितना जरूरी है.
इस पोस्ट में Paisa Shayari, Paisa Status, Paisa Shayari in Hindi, Paisa Status in Hindi, Pyar Paisa Shayari, Dosti Aur Paisa Shayari, Paisa Aur Riste, पैसे पर घमंड शायरी,पैसे उधारी पर शायरी, पैसा या परिवार, पैसा रिश्ता, दौलत पर शायरी, धोखा फरेब शायरी, लालच शायरी, क्या दुनिया में पैसा ही सब कुछ है, Paisa Shayari in English, Paise Ka Ghamand Status, Paisa Karz Shayari, Paisa Status in English आदि दिए हुए हैं.
Paisa Shayari in Hindi
जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है,
बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है.
जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए,
लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए.
पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है,
अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है.
Paisa Status in Hindi
जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा,
जरूरतें अधिक कर लो जिनता भी पैसा कमाओगे कम होगा.
जब तक उम्र कम होती है पैसे की अहमियत कम होती है,
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पैसे की अहमियत बढ़ती है.
दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है,
अकाउंट में पैसा जितना होता है.
इसे भी पढ़े –
पैसा शायरी
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,
जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है.
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है,
पर इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता है.