Bank Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में बैंक पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. बैंक के बारें में हर कोई जानता है कि यहाँ पैसा जमा करते है और यही से पैसा निकालते है. बैंक कई प्रकार के लोन देते है. यहाँ हर किसी का पैसा सुरक्षित रहता है. जब पहले के समय बैंक नही होता था तब अमीर लोगो के घर चोरी या डकैती होने की सम्भावना रहती थी.
वर्तमान समय में बैंक जहाँ अमीरों को अनेको-अनेक सुविधाएं देता है वही पर गरीबों और अशिक्षित लोगो को काफी तकलीफ देता है. बैंक के कर्म चारी इतने बेईमान होते है कि किसी न किसी प्रकार से गरीबों का पैसा ऐठने की कोशिश करते है. अगर कोई लोन ले रहा हो तो अच्छा ख़ासा कमीशन लेते है. अकाउंट से सम्बन्धित छोटे-छोटे काम जो फ्री में होते है, उनका भी पैसा ले लेते है.
इस पोस्ट में बेहतरीन बैंक शायरी, बैंक स्टेटस, बैंक शायरी हिंदी, Bank Shayari in Hindi, Bank Status in Hindi, Banking Shayari in Hindi, Bank Shayari, Bank Status आदि दिए हुए है.
Bank Shayari
इंसान को जितने में संतोष हो जायें वही ज्यादा है,
वरना बैंक में करोड़ो होने का क्या फायदा है.
दिल के बैंक में एक ही अकाउंट खोला जाता है,
जिसे कोई गिन ना सके, इश्क़ का अमाउंट बोला जाता है.
Bank Shayari in Hindi
गरीबों की जेब पर महंगाई का मार कुछ इस तरह से पड़ता है,
कि बैंक से बाहर 1000 रूपये निकालने पर 10 रूपये देना पड़ता है,
सरकारी बैंक से लोन लेने पर बैंक कर्मी को देना पड़ता है घूस,
जब इनको पाप का फल मिलता है तो जीवन में होते है बड़ा मायूस.
Bank Status in Hindi
जिंदगी और बैंक का कर्ज चुकाना पड़ता है,
एक उम्र के बाद जिम्मेदारी का बोझ उठाना पड़ता है.
बैंक का लोग जब किसान नही चुकाते है तब खेत बिक जाते है,
जब अमीर नही चुकाते है तब बैंक बिक जाते है.
बैंक शायरी
बैंक के वो नियम बदले जाएँ,
ताकि गरीबों से बेवजह पैसा ना वसूला जाएँ.
काश कुछ बैंक ऐसे भी होते,
जो लोन खुशियों का भी देते.
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- Motivational Shayari in Hindi
- सफलता की शायरी | Saflta Ki Shayari
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस