Tumhari Yaad Shayari | तुम्हारी याद शायरी
Tumhari Yaad Shayari in Hindi 140 – किसी की जब याद आती है तो दिल इतना बेचैन हो जाता है कि उससे बात किये बिना दिल को कहीं सुकून नहीं मिलता हैं. जिसे हम प्यार करते हैं या चाहते हैं ऐसा लगता है कि वह हमारे रोम रोम में समाया हुआ है. इस पोस्ट में तुम्हारी याद शायरी दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े.
Tumhari Yaad Shayari | तुम्हारी याद शायरी
जब तुम्हारी याद आती है,
मेरे रूह को बेचैन कर जाती हैं.
अक्सर वो मेरी यादों में इस तरह आती है,
उस के चेहरे पर जाकर निगाहें रूक जाती है,
ख़्वाबों में भी उनकी अदायें कितनी कातिलाना है,
एक नजर वो हमे देखि है और पलके झुक जाती हैं.
उनके दिल का हाल हम आज तक नहीं जान पायें,
ना जाने कैसे वो मेरे दिल का हाल जान लेती हैं,
जब हम उनके दिल का हाल जानने की कोशिश करते है,
तो वो अपनी हर अदाओं से मोहब्बत का पैगाम देती हैं.
बिना कुछ कहें उनका नाराज हो जाना,
दबे पाँव चुपके से मेरे कमरे में आना,
छोटी-छोटी बातों पर उनका सताना,
याद आता है थोड़ा सा बताकर सारी बात छुपाना.
जब वो मेरी बाहों में आती है,
दिल को अजीब सुकून मिलता है,
उनके चेहरे की मुस्कान को देखकर
मेरा दिल भी गुलाब की तरह खिलता हैं.
वो रूठती हो तो दिल बेचैन हो जाता हैं,
ना जाने कहाँ दिल का चैन खो जाता हैं.
महबूब के दीदार से आँखों में चमक आ जाती है,
जब वो वाती है तो दूर से ही उसके पायल की खनक आ जाती हैं.