Poem
अप्रैल फूल कविता | April Fool Poem
April Fool Poem in Hindi – इस पोस्ट में अप्रैल फूल पर बेहतरीन कविता दी गयी हैं इस कविता को जरूर पढ़े.
बेस्ट अप्रैल फूल पोएम | Best April Fool Poem
अप्रैल का महीना जब आता हैं,
तो हमारा दिल खिल जाता हैं,
कोई बुद्धू न बनाये इससे दिल घबराता हैं,
पर दूसरों को बुद्धू बनाने में बड़ा मजा आता है.
कोई बुद्धू न बना पाए
इसलिए सब एक-दुसरे पर शक करते हैं,
इस दिन दुश्मनों से कम
दोस्तों से ज्यादा संभल कर रहते हैं.
एक अप्रैल को बुद्धू बनते और बनाते हैं,
जो भी हो हँसते और हंसातें हैं,
आज के दिन दोस्तों का हर मजाक सहते हैं
और सबको दिल से हैप्पी अप्रैल फूल कहते हैं.