Shayari
Dil Se Khelna Shayari | दिल से खेलना शायरी

दिल के साथ खेलना शायरी | Dil Ke Sath Khelna Shayari

जब से ये मेरा दिल टूटा,
तब से किसी से इतनी मोहब्बत नहीं की
कि फिर वो मेरा दिल तोड़ जाये,
और आंसू बहाने के लिए तन्हा छोड़ जाये

खूबसूरत बातों से दिल में इश्क़ जगाने वाले,
एक दिन दिल से खेलते है गले लगाने वाले।

भले कोई तुम्हारे दिल से खेले
पर तुम किसी के दिल मत खेलना,
ऐसी जीत से हार जाना अच्छा।
दिल से खेलने वाली शायरी | Dil Se Khelne Wali Shayari
दुनिया में बहुत से खेल है खेलने के लिए,
पर ना जाने क्यों मेरे दिल को चुना इसके लिए.
अपने जज्बातों को छुपाना सीखों,
वरना तुम्हारे दिल से हर कोई खेलेगा।
तुझ में जरा सी भी तमीज नहीं,
ये मेरा दिल है खेलने की चीज नहीं।
मेरे दिल से खेलने वाले,
मेरी क़द्र भी करोगे दिल से,
जब को और खेलेगा
ऐसे ही तुम्हारे दिल से.
इसे भी पढ़े –
- Motivational Shayari in Hindi| मोटिवेशनल शायरी
- रूठना शायरी | Ruthna Shayari
- बेईमान शायरी | Beimaan Shayari