Donation Quotes Shayari Status in Hindi – इस लेख में दान पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। दान योग्य और जरूरतमंद व्यक्ति को करने से आत्मसंतुष्टि और आत्मसुख प्राप्त होता है।
हर व्यक्ति को अपनी यथा शक्ति दान जरूर करना चाहिए। जब आप किसी जरूरतमंद या गरीब की मदत करते हैं तब आप एक अजीब-सी ही ख़ुशी महसूस करते हैं। जरूरतमंद की मदत करने से आत्मबल पैदा होता हैं। आत्मबल से मन में सकारात्मक विचार आते है और जीवन में हम उन्नति करते हैं। लोग कहते हैं कि इस संसार का नियम हैं जो आप दूसरों को दोगे। वही आपको वापस मिलेगा। यदि आप किसी जरूरतमंद की मदत करते हैं तो कोई ना कोई ईश्वर की प्रेरणा से जरूरत पड़ने पर आपकी भी मदत करेगा।
Donation Quotes in Hindi
जरूरी नहीं है कि
पैसे के द्वारा दान किया जाएँ,
आप किसी को ज्ञान को भी
दान दे सकते है जो हर दानों
से सर्वश्रेष्ठ हैं।
हृदय में स्वार्थ रखकर दान
नहीं किया जाता है वरना दान
का फल भी नहीं मिलता है और
दान देने का सुख भी नहीं
मिलता हैं।
प्रेम वह सत्य है जो
दूसरों को दिया जाता है,
वही बुद्धिमत्ता है जो
पाप करने से बचाता है,
वही दान है जो
बिना दिखावे के किया जाता है।
Donation Shayari in Hindi
मंदिरों में जाकर लोग
कितना चढ़ावा करते हैं,
आज के दौर में लोग
दान की दिखावा करते हैं।
वजन तन का बढ़े तो व्यायाम,
वजन मन का बढ़े तो ध्यान,
वजन अहंकार का बढ़े तो ज्ञान,
वजन धन का बढ़े तो दान।
ज्ञान से बढ़कर कोई मर्म नहीं,
सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं,
हिंसा से बढ़कर कोई अधर्म नहीं,
दान से बढ़कर कोई धर्म नहीं।
Donation Status in Hindi
कितने अजीब है लोग मुठ्ठी भर दान करते है,
जिस पर आसमान भर अभिमान करते हैं।
दायें हाथ से दान करो
तो बायें हाथ को पता न चले।
स्वयं को पहचाने से बड़ा को ज्ञान नहीं,
क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं।
दान तो आत्म आनंद प्राप्ति का मार्ग हैं,
लेकिन लोगो ने इसे स्वर्ग का सौदा बना दिया हैं।
दान देने से कोई गरीब नहीं होता है,
दान देने से लोभ का नाश होता हैं।
दान पर सुविचार
मेहनत करके कमाया हुआ
धन ही दान के योग्य होता है
और ऐसे ही धन को दान करने
से सुख की अनुभूति होती है और
जीवन में अच्छे फल की प्राप्ति
होती हैं।
दान पर शायरी
करने दो प्रयत्न बल मुझको,
देने दो जीवन का दान,
निज कर्तव्य पूर्ण कर लूँ मैं,
फल का मुझे नहीं कुछ ध्यान।
इसे भी पढ़े –
- Paisa Shayari Status in Hindi | पैसा शायरी स्टेटस
- युवा जोश शायरी | Yuva Josh Shayari
- पंछी पर शायरी | Birds Shayari
- निडर शायरी स्टेटस | Nidar Shayari Status Quotes in Hindi