Dost Bhul Gaye Shayari in Hindi | दोस्त भूल गए शायरी हिंदी

Dost Bhul Gaye Shayari
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ऐ दोस्त,
जिसे दिल पर रखकर दोस्तों को भूल जाते है.
जो दोस्तों को भुलाते है,
वो खुश कहाँ रह पाते है.
दोस्ती के रिश्तें भुलाए नहीं जाते है,
कुछ दोस्त दिल में भी बसाए जाते है.
कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता है,
जिंदगी का हर पल सुहाना नहीं होता है,
जुदा होना तो किस्मत की बात है दोस्तों
पर जुदाई का मतलब भुलाना नहीं होता है.
दोस्त बदल जाते है शायरी
जिंदगी की जरूरते बढ़ती गई,
मैं पैसे के पीछे चलता गया,
मिट्टी का खिलौना था, दोस्ती के रिश्ता
जो वक़्त की बारिश में गलता गया।
जब तक मासूमियत रहती है,
तब तक दोस्ती का रिश्ता खूबसूरत होता है,
जब मन में चालाकियां आ जाती है
तब दोस्ती का रिश्ता स्वार्थ से भरा जरूरत होता है।
Dost Bhul Gaye Shayari Hindi
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे.
जिन दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ मैं,
उन दोस्तों को भुलाता जा रहा हूँ मैं.
हम तुम्हें भूल जायें ये हो नहीं सकता,
दोस्त मुझे भूल जाए ये मैं होने नहीं दूँगा.
लड़की मिलती है तो दोस्ती भूल जाती है,
दोस्त याद आते है जब फूल छोड़ जाती है.